sidebar advertisement

Sikkim को बर्बाद करने पर तुली है SKM सरकार : Pawan Chamling

कहा- केएन राई पर हमला के मास्‍टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शुरू होगा आंदोलन

गेजिंग । सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) पार्टी का 32वां स्थापना दिवस आज गेजिंग जिले के लेग्शेप बलुवाखानी सामुदायिक खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री Pawan Chamling के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती टीका माया चामलिंग भी उपस्थित थीं। उनके अलावा, समारोह में पूर्व मंत्री डीडी भूटिया, पूर्व राज्यसभा सांसद हिशे लाचुंग्‍पा, पीडी राई, एनके प्रधान, पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य और सभी जिलों के पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएफ अध्यक्ष चामलिंग ने कहा कि आज 32 साल पहले इस पार्टी की स्थापना के समय हमने जो संकल्प लिया था उसे याद करने का दिन है। उन्होंने इस लंबी अवधि में साथ छोड़ कर संसार से विदा हुए कई साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्टी के लिए निरंतर कार्य करने वाले मित्रों एवं शुभचिंतकों को बधाई दी। उन्होंने एसडीएफ पार्टी को परिवार विहीन पार्टी होने का दावा करते हुए 25 वर्षों की सत्ता के दौरान में परिवार से किसी को विधायक, सांसद या किसी संगठन का नेता नहीं बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, हमारी सरकार में सिक्किम के बेटे-बेटी मंत्री, विधायक एवं अन्य उच्च पदों पर रहे हैं।

वहीं, वर्तमान एसकेएम सरकार पर एसडीएफ के स्थापना दिवस समारोह को विफल बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए चामलिंग ने कहा कि हम यह कार्यक्रम सिंगताम, रंगपो, जोरथांग, गेजिंग में करना चाहते थे, लेकिन जगह नहीं मिल पाने के कारण सभी लोग नहीं आ सके। ऐसे में लेग्शेप किरातेश्वर महादेव की सौंगध खाते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वर्तमान सरकार की तरह कभी पक्षपात नहीं किया है। साथ ही अगले दो महीनों में राज्य की सत्ता में पुन: काबिज होने की बात कहते हुए उन्होंने यह दावा भी किया वे पूर्व के समान एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और उत्तरदायी सरकार की तरह ही वैसा ही प्रशासन बनाएंगे।

श्री चामलिंग ने आगे कहा कि विगत 25 वर्षों के शासन में हमने राज्य को ऊपर उठाने का काम किया है, लेकिन वर्तमान सरकार इसे बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने एसकेएम सरकार पर पुराने कानूनों को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने हमेशा संविधान के प्रावधानों के अनुरूप काम किया है और अब 2024 में फिर से सरकार बनाकर यह सिक्किम में सिर्फ पुराने व्यवसायियों एवं स्थानीय युवाओं को ही काम मिलने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा, मैं देश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन जब मैंने देखा कि सिक्किम बर्बाद हो गया है, तो भावी पीढिय़ों को बचाने हेतु फिर से राजनीति में सक्रिय होने को मजबूर होना पड़ा है। अपनी सरकार में बजट का 70 फीसदी पैसा ग्रामीण के विकास पर खर्च होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय गांव में बहुत पैसा था, लेकिन अब सिक्किम का 70 फीसदी पैसा मुख्यमंत्री के कब्जे में है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में औद्योगिक क्षेत्र में बहुत काम हुए हैं। जलविद्युत परियोजनाओं, पर्यटन व्यवसाय और जैविक मिशन जैसे क्षेत्रों में काम किया है। शांति, सुरक्षा और विकास एसडीएफ के डीएनए में है। राज्य में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति एवं बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए चामलिंग ने कहा कि राज्य को पुनर्जीवित करने के लिए एसडीएफ को सरकार में वापस लाया जाना चाहिए। उन्होंने सिक्किम के राजनीतिक मुद्दों को हल करने में सक्षम नहीं होने के लिए वर्तमान सरकार की आलोचना भी की।

वहीं, अपने संबोधन में पार्टी अध्‍यक्ष तथा पूर्व मुख्‍यमंत्री पवन चामलिंग ने केएन राई हमला मामले में सीएम प्रेम सिंह तमांग, जैकब खालिंग और लाक्‍पा मोक्तान की संलिप्तता का आरोप लगाया। श्री चामलिंग ने आज केएन हमला मामले पर आक्रामक टिप्पणी की और कहा कि केएन राई हमले के पीछे के मास्टरमाइंड को 5 मार्च से पहले गिरफ्तार किया जाना चाहिए या 6 मार्च से विरोध का सामना करना पड़ेगा। पवन चामलिंग गेजिंग जिले के लेगशेप में आयोजित एसडीएफ पार्टी के 32वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान बोल रहे थे।

पवन चामलिंग ने कहा, पूरा हमला एक बड़ी साजिश की योजना थी और यह हत्या का प्रयास था और मुख्य मास्टरमाइंड अभी भी फरार है और हमें संदेह है कि इसमें कई नेता भी शामिल हैं इसलिए हम मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी चाहते हैं। इस मामले में जैकब खालिंग, लाक्‍पा मोक्‍तान तथा खुद मुख्‍यमंत्री शामिल हैं। इसलिए हम 5 मार्च से पहले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार देखना चाहते हैं अन्‍यथा हम अपना विरोध सड़क पर ले जाएंगे।

श्री चामलिंग ने कहा, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उन्होंने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया था, कई मौकों पर पथराव किया था लेकिन हमने सहन किया है लेकिन अब हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम 5 मार्च तक इंतजार करेंगे और अगर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम 6 मार्च से अपना विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। ज्ञात हो कि केएन राई पर हमला के मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीतिक हिंसा हमारे समाज को पतन की ओर ले जाएगी, इसलिए एसडीएफ सिक्किम को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और चेतावनी दी कि अगर 5 मार्च तक वरिष्ठ पार्टी केएन राई के पर हमले के मास्टरमाइंड का खुलासा नहीं किया गया तो एसडीएफ पार्टी सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि हम सिक्किम को मणिपुर जैसा नहीं बनने देंगे। ऐसे में उन्होंने जनता से आग्रह किया कि इस आतंकवादी सरकार को हटाने का एकमात्र तरीका उसके खिलाफ अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।

उन्होंने वर्तमान सरकार पर निजी विश्वविद्यालयों के साथ राज्य में शिक्षा माफिया को लाने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएफ सरकार आने पर राज्य में ऑनलाइन परमिट शुरू करने एवं चिकित्सा क्षेत्र में बेहतरी करने की भी बात कही। आज चामलिंग ने लेग्शेप किरातेश्वर शिवालय मंदिर में पूजा भी की। वहीं आज स्थापना दिवस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग एसडीएफ में शामिल भी हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics