कहा- 20 साल से अधिक के शासन में कुछ नहीं करने वाले अब कर रहे हैं तरह-तरह के वादे
राबांग्ला । आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर लगातार शुरू की गई चुनावी सभा के क्रम में आज सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने राबांग्ला में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बीच चार सीटों के विधानसभा एवं लोकसभा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा की। सभा में पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग एवं लोकसभा प्रार्थी डॉ इंद्रहांग सुब्बा के साथ बारफुंग सीट के उम्मीदवार रिक्सेल दोरजी भूटिया, तिमी नामफिंग के प्रार्थी बेदु सिंह पंत, रांगगांग यांगगांग की उम्मीदवार राजकुमारी थापा और तुमिन लिंगी सीट से उम्मीदवार सामदुप भूटिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बारफुंग के 120 और तुमिन लिंगी के 21 परिवारों ने एसडीएफ पार्टी छोड़कर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने इनका स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष तमांग ने कहा कि सिक्किम के लोग वर्षों से शोषक सामंती सत्ता के चंगुल से मुक्त होने का इंतजार कर रहे थे। एसकेएम ने सिक्किमवासियों को उस चंगुल से मुक्त कराने और राज्य में व्यवस्था बदलने के लिए क्रांति का बिगुल फूंका। ऐसे में लोगों ने उन पर विश्वास करते हुए 2019 में राज्य की बागडोर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी को दे दी। इस प्रकार, लोगों के विश्वास को कायम रखते हुए पांच साल के भीतर सिक्किम में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है। आज कोई भी व्यक्ति भरोसे के साथ सरकारी स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए अस्पताल जाता है। पहले ऐसा नहीं था। इसी तरह अब सिक्किम के लोगों को अपनी संपत्ति और जमीन बेचने की स्थिति पूरी तरह खत्म हो गयी है।
तमांग ने कहा कि पिछली सरकार में चुनाव से पहले ही लोगों को विकास के नाम पर सार्वजनिक मेले का आयोजन किया जाता था और निम्न स्तर की सामग्री उपलब्ध करायी जाती थी। लेकिन सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार ने लोगों को सरकार से मिलने वाली सभी प्रकार की रियायतें प्रदान कीं हैं। उनके अनुसार, उन्होंने जो कुछ भी किया है वह पूरे दिल से लोगों के लिए किया है जिसका अनेकों को फायदा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरी बार सरकार बनाने के साथ ही सिक्किम के नागरिकों को सभी तरह की रियायतें दी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आचार संहिता के दौरान भी लोगों को अब मिलने वाली रियायतें देने का कार्यक्रम चुनाव आयोग की अनुमति से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, सिक्किम की जनता ने एक बार फिर 19 अप्रैल को एसकेएम सरकार को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। एसकेएम सरकार द्वारा पहले कार्यकाल में की गई सेवा के कारण ही लोगों ने एक बार फिर स्वर्णिम और समृद्ध सिक्किम की परिकल्पना को पूरा करने के लिए टेबल लैंप चुनाव चिह्न पर वोट देने का फैसला किया है।
एसकेएम नेता ने आगे कहा कि दूसरी बार सरकार बनते ही पहले दिन से वे जनता के लिए काम में जुट जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने 60 साल की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को 5000 प्रति माह भत्ता देने, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के वेतन में कटौती करने और सभी अनावश्यक खर्चों में कटौती की घोषणा की। उन्होंने कहा, जब उन्होंने अपना काम करना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उस पर सवाल उठाए, लेकिन लोगों की सेवा के प्रण के साथ सभी असंभव चीजें संभव हो गईं। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में पंचायतों और जिला पंचायतों की सहायता राशि में भी बढ़ोतरी कर उन्हें और अधिक सशक्त बनाने का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एसकेएम सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 20000 से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी और 30000 से अधिक को स्थायी किया। उसके बाद भी 10000 रिक्तियां बची थीं। ऐसे में उन्होंने दूसरे कार्यकाल में छूटे हुए युवाओं को नौकरियां प्रदान करने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने जिला पंचायत एवं पंचों के लिए चिकित्सा भत्ता और ग्राम पंचायत केंद्र के लिए वाहन की भी घोषणा की।
वहीं, SDF पर निशाना साधते हुए तमांग ने कहा कि सरकार से बाहर होने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री चुनावी सभाओं में तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। यह हास्यास्पद है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार में लंबे समय तक रहने के बावजूद जिसने कुछ नहीं किया, वह आज सत्ता में नहीं रहने पर तमाम कार्य करने के दावे कर रहा है। वास्तविकता यह है कि हार का सामना करने में असमर्थ विपक्ष सरकार को बदनाम करने के साथ ही लोगों को भडक़ा रहा है। लेकिन, जैसे हाथ से सूर्य की रोशनी को नहीं छुआ जा सकता, वैसे ही Sikkim Krantikari Morcha पार्टी को दूसरी बार सरकार बनाने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।
#anugamini #sikkim
No Comments: