sidebar advertisement

SKM ने अपर बुर्तुक में मनाया विजय उत्‍सव

बुर्तुक में बनेगा नया गंगटोक : प्रेम सिंह तमांग

गंगटोक । अप्रैल महीने में हुए राज्य के 11वें विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर दूसरी बार सरकार में आई सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) ने आज गंगटोक जिले के अपर बुर्तुक विधानसभा में विजय उत्‍सव और धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया।

रेशीथांग के खेलगांव में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसी प्रकार क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कला राई सहित मंत्री एवं विधायकों की भी विशेष उपस्थिति रही। चुनाव के बाद Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) पार्टी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में विजय उत्‍सव मनाया, लेकिन सीएम गोले केवल अपर बुर्तुक में ही मौजूद थे।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर बर्तुक निवासियों ने एसकेएम पार्टी पर जो कर्ज चढ़ाया है पार्टी अब तक उसे उतार नहीं सकी है, इसलिए वे अन्य विधानसभाओं में नहीं गए लेकिन यहां आए हैं। गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में अपर बर्तुक के लोगों ने एसकेएम पार्टी को जीत दिलाई थी, जबकि प्रेम सिंह तमांग (गोले)खुद एसकेएम पार्टी के उम्मीदवार थे। सीएम गोले ने कहा कि वे क्षेत्र की विधायक Smt. Kala Rai के साथ दो विधायकों के रूप में मिलकर बुतुकवासियों का कर्ज उतारने की कोशिश करेंगे।

इस दौरान उन्होंने बुर्तुक क्षेत्र के विकास के लिए कुछ योजनाओं की भी घोषणा की, जिसमें मुख्य योजना बुर्तुक क्षेत्र में एक नया गंगटोक बनाने की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए एसकेएम सरकार ने पिछले कार्यकाल में बुर्तुक क्षेत्र में धन आवंटित किया था और 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। इसके अलावा उन्होंने अन्य घोषणाएं भी कीं कि बुर्तुक विधानसभा में एक नई जगह पर बुर्तुक कॉलेज का अत्याधुनिक परिसर बनाया जाएगा, एक सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।

सीएम गोले ने आज अपने संबोधन के दौरान यह भी बताया कि पिछले चुनाव से पहले स्थायी किए गए सभी अस्थायी सरकारी कर्मचारियों का ज्वाइनिंग लेटर 1 अगस्त को सभी के लिए समान मानक के साथ जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि किसी के साथ गलत व्यवहार न हो।

इसके अलावा सीएम गोले ने आगे कहा कि चुनाव से पहले की गई सभी घोषणाएं शीघ्रता से पूरी की जाएंगी। वहीं उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि एसकेएम पार्टी की दूसरी सरकार के दौरान कैबिनेट में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि चूंकि सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों और विधायकों को चाहकर भी मंत्री पद नहीं दिया जा सकता, इसलिए सभी को संतुष्ट करने के लिए उन्हें बारी-बारी से मंत्री पद पर नियुक्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम को क्षेत्र विधायक श्रीमती कला राई ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने क्षेत्रवासियों के हित में सरकार से कुछ मांगें कीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बर्तुकवासियों की ओर से एसकेएम अध्यक्ष व मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) का अभिनंदन भी किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics