sidebar advertisement

शिक्षा क्षेत्र में सिक्किम पूर्वोत्‍तर राज्यों में पहले स्‍थान पर : मंत्री लेप्‍चा

गंगटोक । सिक्किम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के हित में शुरू की गई मुख्यमंत्री योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत आज स्थानीय चिंतन भवन में शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए सीट आवंटन सह परामर्श सत्र आयोजित हुआ। इसमें राज्य के शिक्षा मंत्री केएन लेप्चा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गौरतलब है कि इस योजना के तहत चालू वर्ष से लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग क्षेत्रों के छात्रों के लिए विशेष रूप से पांच-पांच छात्रवृत्ति सीट आवंटन बढ़ाया गया है। इससे छात्रों की संख्या 50 से अधिक हो जाएगी।

आज सत्र के दौरान राज्य के विभिन्न स्कूलों के 57 छात्रों को अतिरिक्त मुख्य शिक्षा सचिव आर तेलंग, शिक्षा सचिव सुमिता प्रधान, शिक्षा सलाहकार मोहन सुब्बा, प्रधान निदेशक सोनम डेन्जोंगपा, शिक्षा ओएसडी सोनम पालजोर, छात्रवृत्ति अनुभाग के सहायक शिक्षा अधिकारी छिरिंग डोमा भूटिया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समारोह में आठ साल की नियमितीकरण नीति के तहत 22 पीजीटी को ज्ञापन का प्रतीकात्मक वितरण और मुख्य अतिथि द्वारा सीएमएमएसएस परीक्षण 2024 में शीर्ष सात संस्थानों के प्रमुखों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री ने इसे ‘सुनहरे सिक्किम’ के निर्माण की दिशा में राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर बताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में राज्य की प्रगति हेतु शिक्षकों और शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार सिक्किम शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवें और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहले स्थान पर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सिक्किम निकट भविष्य में इस गति को बरकरार रखेगा। इसके अलावा, शिक्षा क्षेत्र को सिक्किम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार निकट भविष्य में सिक्किम को एक शैक्षिक केंद्र में बदलने की दिशा में कार्य कर रही है।

वहीं, अतिरिक्‍त मुख्य शिक्षा सचिव आर तेलंग ने चालू वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए छात्रों को भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए बदलते समय के साथ-साथ शिक्षा के विकास पर जोर दिया। उन्होंने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विकास में प्रेरणा स्रोत होने के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि विभाग में सभी के सामूहिक प्रयास से शिक्षा विभाग फलेगा-फूलेगा।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के पाइन ग्रोव स्कूल में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयनित दस छात्रों को मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अभिभावकों और छात्रों के साथ बातचीत हेतु एक परामर्श सत्र भी आयोजित किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics