sidebar advertisement

PM Modi के विकसित भारत के दृष्टिकोण के लिए सिक्किम प्रतिबद्ध : Prem Singh Tamang

गंगटोक । सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने पर आज भारत की आर्थिक उपलब्धियों की प्रशंसा की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का यह बयान भारत द्वारा आर्थिक विकास में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ने के बाद आया है।

मुख्यमंत्री तमांग ने इस महत्वपूर्ण आर्थिक प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व को दिया। तमांग ने एक बयान में कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व का प्रमाण है। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण के लिए सिक्किम के समर्थन की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय विकास एजेंडे के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता दोहरायी।

उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करना चाहूंगा कि सिक्किम के लोग उनके विकसित भारत के दृष्टिकोण का पूरा समर्थन करते हैं। इससे पहले बीते 26 अगस्त को मुख्यमंत्री तमांग ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें अगले वर्ष 16 मई को आयोजित किये जाने वाले सिक्किम राज्य दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर औपचारिक निमंत्रण दिया। इस दौरान, तमांग ने मोदी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं और राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि भारतीय गणराज्य में शामिल होने की स्वर्ण जयंती पर आयोजित होने वाले सिक्किम राज्य दिवस समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जो पिछले पांच दशकों में सिक्किम की प्रगति को दर्शायेगा। “सुनहरे, समृद्ध और समर्थ सिक्किम” थीम पर साल भर चलने वाला यह उत्सव राज्य के विलय से पहले और बाद के इतिहास को दर्शाएगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics