गंगटोक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी पहल के तहत आज गंगटोक में सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने सभी से स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के मिशन में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल माथुर ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई कुछ प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला, और उपस्थित सभी लोगों से इस अवसर पर दिलाई गई शपथ को निभाने का आग्रह किया। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से राष्ट्र को सशक्त बनाने और उसके विकास को आगे बढ़ाने के सामूहिक लक्ष्य में योगदान देने का आह्वान किया।
वहीं, मुख्यमंत्री गोले ने सिक्किम सरकार और सिक्किम वासियों की ओर से प्रधानमंत्री को उनके 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि इस उपलक्ष्य में राज्य मे सेवा और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाते हुए 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा भव्य और सार्थक तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री की दूरदर्शी पहलों पर प्रकाश डाला और विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उनके दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने सेवा पखवाड़े के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की और ‘टीम सिक्किम’ के बैनर तले एकता और सहयोगात्मक प्रयास के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सचिव आर तेलंग ने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह उत्सव आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर ज़ोर दिया और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार की पहलों का भी उल्लेख किया। इससे पहले, महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग सचिव नॉर्मित लेप्चा ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम का अवलोकन प्रस्तुत करते हुए इसके उद्देश्यों तथा सामाजिक कल्याण, बाल विकास एवं सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
वहीं, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर 16 रिसोर्स रिकवरी वाहनों और परिवहन विभाग के 22 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद, गणमान्य व्यक्तियों ने उत्सव प्लाजा स्वर्ण जयंती मैत्रेय मंजरी का दौरा किया, जहां उन्होंने विशेष रूप से डिजाइन की गई क्यूआर कोड प्रविष्टि प्रणाली का विमोचन किया गया। साथ ही, प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के प्रतीक में 75 दीपक भी जलाए गए।
कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा नृत्य और गीत भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही, राज्यपाल ने स्वच्छता ही सेवा के तहत उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा राई, मंत्रिपरिषद सदस्य, लोकसभा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, सलाहकार, अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कैबिनेट सचिव, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: