sidebar advertisement

भ्रष्टाचार मुक्‍त सरकार का कीर्तिमान बनाएगी SDF : Pawan Chamling

‘भालेढुंगा का स्काईवॉक होगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा स्काईवॉक’

गंगटोक । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) ने आज दक्षिण सिक्किम के रांगगांग-यांगगांग विधानसभा के कारुंग में आयोजित एक चुनावी रैली में पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। जनसभा में उपस्थित पार्टी अध्यक्ष Pawan Chamling, लोकसभा उम्मीदवार पीडी राई और रांगांग-यांगांग उम्मीदवार एमके सुब्बा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आगामी चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी किया।

SDF के घोषणा पत्र में राज्य की आय बढ़ाने हेतु पर्यटन ढांचे के विकास, आम लोगों को आवास योजना के तहत 20 लाख रुपए देने, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, मनरेगा कार्य दिवस को 100 से 200 दिन बढ़ाकर मजदूरी को 500 रुपए करने जैसी वादे किए गए हैं।

इस अवसर पर अपने संबोधन में चामलिंग ने अपनी सरकार बनने पर घोषणापत्र में किये गये सभी वादों को पूरा करने का वादा करते हुए कहा कि भालेढुंगा का स्काईवॉक एशिया का दूसरा सबसे बड़ा स्काईवॉक होगा जिसके बनने के बाद रोजाना हजारों पर्यटक यहां आएंगे और रोजगार के ढेरों अवसर प्राप्त होंगे। वहीं उन्होंने मौजूदा आवास योजना के बारे में कहा, अभी एसकेएम नेता लोगों के घर बनाने का मुनाफा खा रहे हैं। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद लोग स्वयं अपना घर बनाएंगे। इसके लिए हम लोगों के बैंक खाते में बीस लाख रुपये डालेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होगी जो विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने शांति, विकास और सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता बताते हुए कहा कि पांच सालों बाद हम अपने कार्यों का विस्तृत ब्यौरा देंगे।

चामलिंग ने कहा कि सरकार अनाथों और बेटियों को मुफ्त में शिक्षा देगी, मनरेगा में 100 दिन को 200 दिन में बदलकर 500 रुपये प्रति दिन देगी, प्रत्येक जीपीयू में रोजगार व शिकायत कक्ष के साथ सिक्किम बैंक और सिस्को बैंक की शाखाएं खोली जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने पंचायत सदस्यों, पंचायतों का भत्ता दोगुना करने, पंचायतों की विवेकाधीन निधि में वृद्धि, पांच लाख तक की ऋण माफी, पच्चीस लाख तक के ऋण पर ब्याज माफी, राज्य में 2 लाख करोड़ रुपये तक के निवेश, विभिन्न क्षेत्र में 10 लाख तक के सालाना पुरस्कार देने, फसल बीमा, गांवों में नर्सरी और टिशू कल्चर केंद्र खोलने, राज्य को भोजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने, जैविक उर्वरक कारखाने का निर्माण एवं हर छह महीने में एसपीएससी परीक्षा, ठेकेदार सहकारी समितियों को बिना टेंडर के 10 करोड़ तक का काम देना, पुलिस कर्मियों को ग्रेड वेतनमान देने समेत कई अन्य घोषणाएं भी कीं।

उन्होंने कहा, सिक्किम और सिक्किम के लोगों की जिम्मेदारी की भावना ने मुझे राजनीति में सक्रिय किया। दुनिया में कहीं भी ऐसी कोई सरकार नहीं है जो एसकेएम सरकार की तरह लोगों के घरों पर पत्थर फेंकती हो। आज सिक्किम में जो भी हत्याएं, हिंसा और अशांति हुई, वह एसकेएम सरकार के निर्देश पर हुईं हैं। उन्होंने रांगांग-यांगांग विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार एमके सुब्बा का परिचय कराते हुए कहा, इस बार पार्टी ने आपकी मांग पर एमके सुब्बा को इस क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। साथ ही पीडी राई को लोकसभा सीट पर नामांकित किया गया है। जनता का हर एक वोट अमूल्य है जो सिक्किम को बचाएगा।

चामलिंग ने कहा, हमारी पार्टी राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक मेगा रोजगार योजना लेकर आई है। हम सिक्किम के युवाओं के लिए रोजगार विकसित करने और सभी के लिए रोजगार लाने के लिए सिक्किम में मेगा रोजगार योजना लागू करने का वादा करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, हम एक वोट-एक नौकरी और एक व्यक्ति-एक उद्योग का नियम लागू करके सभी को एक नौकरी देंगे। रोजगार पाना हर किसी का अधिकार होगा।

वहीं, ग्रामीण विकास के संबंध में चामलिंग ने कहा कि आने वाली सरकार ग्रामोन्मुखी होगी और हम सरकारी विभागों, संस्थानों और उनकी शाखाओं को गांवों तक ले जाएंगे। हमारी सरकार पहले की तरह बजट का सत्तर प्रतिशत हिस्सा गांव के विकास पर खर्च करेंगे।

उन्होंने कहा, आने वाली सरकार में हम टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल और आर्थिक समृद्धि तथा रोजगारोन्मुखी योजनाओं को उच्च प्राथमिकता देकर काम करेंगे। हम औद्योगीकरण के अभियान को व्यापक और विस्तारित करेंगे। इसके तहत तरल हाइड्रोजन या हरित हाइड्रोजन ईंधन उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएंगी। साथ ही उन्होंने राज्य में अत्याधुनिक सेमी-कंडक्टर विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने का भी वादा किया।

इस अवसर पर SDF के लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई ने सांसद बनने के दिन से ही सिक्किम के कल्याण के लिए काम करने का वादा किया। उन्होंने कहा, मैं अपने ज्ञान और अनुभव का सदुपयोग करते हुए सिक्किम के सभी मुद्दों को सही तरीके से उठाकर सिक्किम का सिर ऊंचा करूंगा। उनके साथ ही रांगगांग-यांगगांग के उम्मीदवार एमके सुब्बा ने भी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, हमें अपने बेटे-बेटियों के भविष्य की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने एसकेएम शासन काल में सिक्किमी युवाओं का भविष्य सुरक्षित न होने की बाते कहते हुए लोगों से एसडीएफ शासन लाकर सिक्किम बचाओ अभियान का समर्थन करने की अपील की।

सभा को छात्र मोर्चा महासचिव उर्वशी खालिंग, युवा नेता मिलन गौतम, सुनील मालेकुंग, रविन बस्नेत और प्रवक्ता सीपी ढकाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी छोडक़र एसडीएफ का दामन थाम लिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics