गंगटोक । प्रमुख विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपने 6 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी कर दी है। सूची में पार्टी प्रमुख, पांच बार के मुख्यमंत्री एवं आठ बार के विधायक पवन चामलिंग का भी नाम है। वह नामची-सिंघीथांग से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। Pawan Chamling छठी बार मुख्यमंत्री बनकर रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं।
गौरतलब है कि चामलिंग 1985 से लगातार इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं। पिछले चुनावों में चामलिंग पोकलोक-कामरांग और रांगांग-यांगांग से भी चुनाव लड़ कर जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं, सूची में शामिल अन्य एसडीएफ उम्मीदवारों में तुमिन लिंगी से नोरजांग लेप्चा, लाचेन मंगन से हिसे लाचुंग्पा, काबी लुंगचोक से ग्नावॉन्ग चोपेल लेप्चा, आरिथांग से आशीष राई और जोंगू से सोनम ग्याछो लेप्चा शामिल हैं।
आज यहां एक शांति रैली के बाद एसडीएफ पार्टी प्रमुख पवन चामलिंग ने उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, लाचुंग्पा ने हाल ही में राज्यसभा सांसद के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए हैं। वहीं, गंगटोक जिले में अरिथांग सीट से उम्मीदवार आशीष राई ने पहले एसडीएफ द्वारा टिकट से इनकार किए जाने के बाद 2019 में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था। अब पार्टी में लौट आए हैं। चामलिंग ने कहा कि एसडीएफ का लक्ष्य पीएस तमांग के नेतृत्व वाली एसकेएम सरकार को हटाना है।
#anugamini #sikkim
No Comments: