बैंक के कर्मचारियों पर लगा आरोप, सीआईडी ने शुरू की जांच
गंगटोक । सिक्किम में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक State Bank of Sikkim (एसबीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर 69 करोड़ रुपये की बड़ी राशि गबन करने का आरोप लगा है। इस संबंध में बैंक ने सिक्किम पुलिस की सीआईडी में एफआईआर दर्ज करवायी है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, बैंक अधिकारियों ने कथित तौर पर गबन की गई राशि से अधिकांश की वसूली कर ली है।
बैंक अधिकारियों के अनुसार, आरोपी SBS अधिकारियों में महाप्रबंधक (परिचालन) दोरजी छिरिंग लेप्चा, सहायक प्रबंधक (आईटी) छेवांग दोरजी लेप्चा और वरिष्ठ लेखा सहायक तिलक राई शामिल हैं। ये सभी बैंक के गंगटोक मुख्यालय में कार्यरत हैं। गबन की गई अधिकांश राशि की बरामदगी कर लिए जाने के बावजूद अभी भी लगभग 19 करोड़ रुपये की वसूली की जानी है।
सीआईडी ने आईपीसी की धारा 34, 120B, 409, 420 और 477A के साथ IT अधिनियम 2000 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसबीएस के प्रबंध निदेशक पीडब्लू भूटिया ने बताया कि बैंक खातों की नियमित जांच के दौरान 69 करोड़ रुपये की हेराफेरी का पता चला है। उन्होंने कहा, एसबीएस के पास उपलब्ध तंत्र में इस आर्थिक गड़बड़ी का पता चला है। इसके बाद बैंक द्वारा गबन हुई लगभग 50-52 करोड़ रुपये की राशि की पुन: बरामदगी कर ली गई है। लेकिन अभी भी गबन कुछ राशि की बरामदगी बाकी होने के बाद इसकी जल्द से जल्द वसूली के लिए सीआईडी सिक्किम पुलिस में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी बैंक अधिकारियों ने एसबीएस को धोखा देने के लिए दूसरों के साथ मिलकर काम किया। इस घोटाले में उन्होंने कथित तौर पर विभिन्न खातों का इस्तेमाल किया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी अधिकारियों ने एसबीएस की विभिन्न चल-अचल संपत्तियों में निवेश करने के अलावा राज्य सरकार के एक सहायक अभियंता के नाम पर विभिन्न सावधि जमा भी खोले हैं।
इस बीच, एसबीएस के प्रबंध निदेशक ने सिक्किम के लोगों और बैंक ग्राहकों से इस मामले के बाद न घबराने की अपील की है। उनके अनुसार, गबन किए गए पैसों की वसूली के लिए सभी उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, एसबीएस वर्तमान में 10000 करोड़ रुपये की संस्था है और जो हेराफेरी हुई है वह बैंक के परिचालन मूल्य की तुलना में बहुत कम है। अब हमारा ध्यान गबन में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सजा शुरू करने पर भी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
#anugamini #sikkim
No Comments: