विश्वसनीयता की रक्षा में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रेम सिंह तमांग

भव्यता के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय प्रेस दिवस

गंगटोक : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सिक्किम सरकार के तत्‍वावधान में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 का भव्य आयोजन मानन केंद्र में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लोकतंत्र की रक्षा में मीडिया की अहम भूमिका तथा स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मूल भावना को सम्मान देने के उद्देश्य से किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) थे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में प्रेस समुदाय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मीडिया की जिम्मेदारियों और महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रेस के इतिहास और प्रख्यात पत्रकारों के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि विश्वसनीयता की रक्षा में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से प्रेस समुदाय को सशक्त बनाने के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों का उल्लेख किया, साथ ही जिम्मेदार रिपोर्टिंग तथा सकारात्मक प्रभाव डालने वाली कहानी कहने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने राज्य सरकार की अनेक प्रमुख योजनाओं का भी संक्षेप में उल्लेख किया और सभी सम्मानित पत्रकारों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सभागार के बाहर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें विभाग की प्रमुख गतिविधियों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चेयरमैन  अशित राई ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन विभाग की दृष्टि को साकार रूप देने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने मीडिया की समाज में भूमिका, कार्यक्रम की थीम, तथा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी।

विभाग की सचिव सुश्री अन्नपूर्णा आले ने स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज निर्माण में प्रेस की भूमिका, विश्वसनीय रिपोर्टिंग की आवश्यकता और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की जिम्मेदारी पर बल दिया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की तथा राज्य सरकार द्वारा मीडिया समुदाय को सशक्त करने के लिए प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विभाग द्वारा प्रस्तुत थीम सॉन्ग से हुई। इसके बाद पिछले वर्ष की विभागीय उपलब्धियों पर आधारित एक ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति दिखाई गई। कार्यक्रम में देश के प्रमुख एआई एवं डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ सौरव जैन ने अपने विचार रखते हुए डिजिटल युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका और फेक न्यूज की पहचान में उसकी उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार झूठी खबरें, संपादित वीडियो, बदले हुए दस्तावेज और मनगढ़ंत सामग्री तेजी से वायरल हो जाती है। उन्होंने गलत सूचना से निपटने के लिए एसआईएफटी फ्रेमवर्क-स्टॉप, इन्वेस्टिगेट, फाइंड और ट्रेस-का परिचय दिया और गूगल के सिंथआईडी टूल को एआई-जेनेरेटेड सामग्री की पहचान के लिए विश्वसनीय माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि एआई ने सूचना उपभोग का तरीका बदल दिया है, लेकिन सच्चाई, भरोसे और डिजिटल ईमानदारी की रक्षा के लिए उसका जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग आवश्यक है।

समारोह में सिक्किम के प्रतिष्ठित पत्रकारों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जलवायु परिवर्तन पर उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए 2025 का मुख्यमंत्री पुरस्कार ललित दाहाल को प्रदान किया गया। मानवाधिकार पर प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए 2025 का मुख्यमंत्री पुरस्कार हेम सुब्बा को दिया गया, जबकि महिला मुद्दों पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए 2025 का मुख्यमंत्री पुरस्कार सुश्री भवानी थामी को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त वाईएन भंडारी श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार 2025 से अम्बर गुरुंग को सम्मानित किया गया। काशीराज प्रधान लाइफटाइम जर्नलिज़्म अवॉर्ड 2025 खगेन्द्र मणि प्रधान को उनके आजीवन योगदान के लिए दिया गया।

कार्यक्रम में सिक्किम के विकासात्मक पड़ावों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया तथा विभाग की वार्षिक फ्लैगशिप पत्रिका ‘सिक्किम टुडे’ का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने आगामी अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आईपीआर क्रिकेट टीम की आधिकारिक जर्सी भी लॉन्च की। इसके अलावा विभाग के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईपीआर कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। इनमें बीबी राई (मुख्यालय), एस सुब्बा (सोरेंग), अर्पणा गुरुंग (पाकिम), पेमा वांगचुक भूटिया (मंगन), नरेंद्र बराइली (गेजिंग) और तेनजिंग वांगचुक भूटिया (नामची) शामिल थे। वहीं सम्पद दोरजी भूटिया (मुख्यालय) को उनके अनुकरणीय समर्पण के लिए सराहना प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

राज्य सरकार ने प्रेस क्लब ऑफ सिक्किम को सुदृढ़ करने हेतु वित्तीय सहायता भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब के लिए पांच लाख रुपये की वार्षिक सहायता राशि तथा पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत बीस लाख रुपये का चेक क्लब के अध्यक्ष भीम रावत एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सौंपा। समारोह का एक महत्वपूर्ण आकर्षण था-ऑटोमेटेड बिलिंग सिस्टम कम विज्ञापन प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ, जो पूरी तरह डिजिटल तंत्र पर आधारित है। इस नई व्यवस्था से विज्ञापन बिलों का ऑनलाइन सब्मिशन व भुगतान, मीडिया हाउसों के लिए डिजिटल बिलिंग, तेज प्रक्रिया तथा अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

वाईएन भंडारी पत्रकारिता पुरस्कार 2025 के प्राप्तकर्ता अम्बर गुरुंग ने अपने वक्तव्य में  अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि इस सम्मान ने उन्हें अत्यंत गर्व और खुशी से भर दिया है। उन्होंने स्वर्गीय वाईएन भंडारी की विरासत का स्मरण किया और खगेन्द्र मणि प्रधान को उनका मार्गदर्शक बताया। ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख खबरों को लगातार उजागर करने के लिए सिक्किम न्यूज 24 के पत्रकार सूरज लिम्बू को ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया।

इसके बाद साठ साल से अधिक आयु के पत्रकारों के समूह के मुख्य संयोजक विजय बांतवा तथा प्रेस क्लब सदस्य पूरण तमांग ने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ‘द सेक्रेड स्टेप्स टू थोइलुंग’ नामक वृत्तचित्र प्रदर्शित किया गया, जिसमें त्रिवार्षिक पूजा-खाम्सेल की पवित्र यात्रा को दर्शाया गया। वृत्तचित्र में दिखाया गया कि किस प्रकार श्रद्धालु कठिन और दुर्गम मार्गों से गुजरकर पवित्र स्थल तक पहुंचते हैं।

‘उभरती गलत जानकारी के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा’ विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित हुई, जिसमें पीक टीवी की सह-संस्थापक एवं पुरस्कार–विजेता पत्रकार सुश्री प्रियांशी शर्मा और भारत के सबसे युवा प्राइम-टाइम एंकर वेदांत अग्रवाल ने डिजिटल मीडिया के बदलते स्वरूप, विश्वसनीयता बनाए रखने की चुनौतियों और जनविश्वास बहाल रखने की रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के मंत्री, विधायक, सलाहकार, पूर्व विधायक, अधिकारियों, साहित्यिक संगठनों के सदस्य, प्रेस प्रतिनिधि, छात्र एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक सुनील मोथे के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics