गंगटोक, 23 सितम्बर । राज्य सरकार के साथ सरकारी अधिवक्ताओं और कानूनी बिरादरी की पहली समन्वय बैठक आज देवराली में आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्य के कानून व संसदीय कार्य मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव विकास बस्नेत एवं जीएमसी पार्षद श्रीमती कला राई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके अलावा, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी (विधि) ओपी भंडारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष ताशी नोरबू बासी, कानूनी अधिकारियों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता एवं अन्य लोग भी शामिल हुए।
इस दौरान, मंत्री लेप्चा ने कानूनी पेशेवरों और सरकार के बीच उचित समन्वय की दिशा में ऐसे आयोजन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही मंत्री ने बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा रखी गई शिकायतों को पढ़ा और अपने विभाग के माध्यम से उनके तुरंत निपटारे का आश्वासन दिया। बैठक को सीएम प्रेस सचिव विकास बस्नेत और पार्षद श्रीमती कला राई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में दिवंगत अधिवक्ता उदय पी शर्मा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। उदय पी शर्मा का कल निधन हो गया था।
इससे पहले, शुरुआत में बार एसोसिएशन अध्यक्ष और अधिवक्ता प्रतिनिधियों ने राज्य की कानूनी बिरादरी से संबंधित विभिन्न शिकायतें रखीं। कानून मंत्री ने मुद्दों को बारीकी से सुना और समस्याओं को समय पर समाधान हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। वहीं, कानूनी बिरादरी के सदस्यों ने सबसे अधिक संख्या में कानून अधिकारियों, कानूनी अनुचरों और स्थायी परिषदों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री और सरकार को धन्यवाद दिया।
सीएम के ओएसडी (विधि) ओपी भंडारी ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि 2019 में वर्तमान सरकार के गठन के बाद यह इस तरह की पहली महत्वपूर्ण समन्वय बैठक थी। उनके अनुसार, यह बैठक राज्य में कानूनी बिरादरी के मुद्दों को संबोधित करने और आमलोगों के हित में सरकार और कानूनी बिरादरी के बीच एक सेतु बनाने के तरीकों पर चर्चा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने लीगल सेल के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने हेतु उठाए जा रहे कदमों और ग्रामीणों के हित में सभी जिलों में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना के बारे में भी जानकारी दी।
No Comments: