दार्जिलिंग । हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने कहा है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सहयोग करने से पूर्व हाम्रो पार्टी ने तीन मुद्दों को लेकर आगे की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि हमारे तीन मुद्दों हैं पुनर्सीमांकन,दार्जिलिंग को छठी अनुसूची में शामिल किया जाना, इसके साथ ही राज्य पुनर्गठन आयोग गठन। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इसके बाद किसकी सरकार बनती है उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
उन्होंने दुबारा परिसीमन को बेहद बताते हुए कहा कि भारत जैसे महान देश में सभी समुदायों, जातियों और धर्मों को सम्मान के साथ नेतृत्व करने का हक मिलना चाहिए, लेकिन दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र से सिर्फ तीन ही जन प्रतिनिधि यानी विधायक जाते हैं। 300 विधायकों के बीच पहाड़ के तीन विधायकों की आवाज को दबा दिया जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में सौ सांसदों के बीच हमारी ओर से भेजे गए सांसद को आधे सांसद के रूप में ही देखा जाता है। इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने कहा कि दोबारा परिसीमन करना बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले परिसीमन में हमारे बेहतर नेतृत्व के अभाव के कारण हमारी मिट्टी बाहर चली गई। एडवर्ड्स ने कहा कि परिसीमन के कार्य के लिए राष्ट्रीय जनसंख्या जनगणना होना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि पुनर्परिसीमन समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट संसद को भेजने से पहले हमें बहुत सावधानी से काम करना जरूरी है, क्योंकि पुनर्परिसीमन आयोग समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट संसद को सौंपने के बाद कुछ नहीं किया जा सकता है। इसलिए हमें पहले से सतर्क रहना होगा। इसलिए हम इन मुद्दों पर अभी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद हाम्रो पार्टी राज्य पुनर्गठन आयोग के गठन की भी मांग करेगी।
#anugamini #darjeeling
No Comments: