ऑर्किड म्यूजिक फेस्टिवल राज्य के लिए एक बड़ा अवसर : आदित्य गोले

गंगटोक : हिमालयी राज्य सिक्किम अपने सबसे बड़े म्यूजिक इवेंट्स में से एक-ऑर्किड म्यूजिक फेस्टिवल की तैयारी कर रहा है। राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग से अगले महीने की 13 तारीख को गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में होने वाले इस वैश्विक संगीत समारोह में विभिन्न देशों के प्रमुख कलाकार हिस्सा लेंगे।

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए सोरेंग के विधायक आदित्य गोले (Aditya Golay) ने आने वाले इवेंट, सिक्किम के लिए इसकी अहमियत और क्षेत्र में बढ़ते कॉन्सर्ट कल्चर में इसकी उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आगामी इवेंट को सिक्किम के लिए एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इसमें ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, भूटान और नेपाल के बैंड और परफॉर्मर, सिक्किम के अपने लोकल प्रतिभाओं के साथ प्रदर्शन करेंगे। इनमें ब्रिटेन का एक अंतरराष्ट्रीय बैंड, दक्षिण कोरिया का टेनेकी एवरग्लो, भूटान के सोनम वांगचेन और नेपाल के नितेश जुमखुंवर शामिल हैं। उनके साथ, स्थानीय आर्टिस्ट सोफय़िम भी प्रदर्शन करेंगे जो सिक्किम के लिए बहुत सकारात्मक संकेत है।

आगामी फेस्टिवल को अपनी और राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग रहने की जानकारी देते हुए गोले ने राजनेताओं, मंत्रियों, उद्यमियों और व्यवसायिक घरानों से इसे सपोर्ट करने और सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं की मदद करने की अपील की। उन्होंने सिक्किम में कॉन्सर्ट को प्रमोट करने के पीछे के बड़े विजन के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया दौरे के दौरान इस इलाके में “कॉन्सर्ट इकॉनमी” डेवलप करने का साफ संदेश था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस आइडिया के बारे में बात की थी और सिक्किम के मुख्यमंत्री भी इस पर ज़ोर दे रहे हैं। उनके अनुसार, सिक्किम में इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और आने वाले सालों में यह कई और बड़े इवेंट्स की मेजबानी कर सकता है।

वहीं, सवालों के जवाब देते हुए गोले ने राज्य में हुए पिछले इवेंट्स का भी जिक्र किया। उन्होंने याद किया कि कैसे नेपाल के एक प्रसिद्ध कलाकार केस्टास्को ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के पूरे सहयोग से तादोंग में एक बड़ा इवेंट सफलतापूर्वक आयोजित किया था। उनके मुताबिक, ऑर्किड म्यूजिक फेस्टिवल तो बस शुरुआत है और भविष्य में ऐसे कई और इवेंट्स होंगे।

इसके अलावा, टिकटों की बिक्री और पैसे को लेकर कुछ लोगों के शक को दूर करते हुए गोले ने साफ किया कि फेस्टिवल के फायदे सबको मिलेंगे। उन्होंने बताया कि भारत और आस-पास के देशों से आने वाले लोग कई दिनों तक सिक्किम में रुकेंगे, स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं के बारे में जानेंगे, स्थानीय भोजन खाएंगे और बाजारों एवं पर्यटन स्थलों पर जाएंगे। इससे टैक्सी ड्राइवर, होटल, होमस्टे, रेस्‍तरां, दुकानों और लोकल कारीगरों को मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्राम की मीडिया कवरेज से सिक्किम को राज्य के बाहर भी प्रमोट किया जाएगा, जिससे यह सभी के लिए एक अच्छा मौका होगा। गोले ने लोगों से टिकट खरीदने और फेस्टिवल में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल सरकारी नौकरी से आगे भी नए मौकों की संभावना दिखाता है। इसके जरिए युवा इवेंट मैनेजमेंट, टूरिज्म, म्यूजिक और हॉस्पिटैलिटी जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।

वहीं, विधायक ने इस फेस्टिवल को एक यादगार अनुभव देने वाला बताते हुए कहा कि सुरक्षा और सही प्रबंधन उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही, सरकारी सहयोग टिकटों की बिक्री और भीड़ पर निर्भर करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि फेस्टिवल का यह पहला एडिशन है और आयोजकों ने बहुत अच्छा काम किया है।

हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले साल का एडिशन और भी बेहतर होगा। उन्होंने सिक्किमी युवाओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि सही सपोर्ट से वे राज्य में और भी बड़े कलाकारों को ला पाएंगे। उन्होंने राज्य के दूसरे जिलों में भी ऐसे ही इवेंट्स की योजना के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सोरेंग जिला पहले ही कई फेस्टिवल्स की मेजबानी कर चुका है। जामयांग और उनकी टीम का एडवेंचर फेस्टिवल 13 और 14 दिसंबर को होगा। उन्होंने पैराग्लाइडिंग, स्लैकलाइनिंग और बोल्डरिंग जैसी एक्टिविटीज़ का भी जिक्र किया जो जिले के बढ़ते विंटर फेस्टिवल कल्चर का हिस्सा बन गई हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics