गंगटोक । मुझे अपने राज्य के नागरिकों को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि पोषण अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में तेजी लाने तथा इसे एक जन आंदोलन बनाने के लिए 2018 से पूरे सितंबर माह में पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री की समग्र पोषण योजना “पोषण अभियान” को भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के व्यापक दृष्टिकोण के साथ एक बहु-मंत्रालयी अभिसरण मिशन के रूप में शुरू किया गया था। पोषण अभियान का उद्देश्य छोटे बच्चों की माताओं, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, पिता, सास और समुदाय के सदस्यों सहित परिवार के सदस्यों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं (एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका) के बीच महत्वपूर्ण पोषण व्यवहार के बारे में पोषण संबंधी जागरुकता और जवाबदेही बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राज्य भर में जमीनी स्तर पर पोषण जागरुकता बढ़ाने के लिए केंद्रित प्रयास किए जाएंगे, जिसके तहत मुख्य विषयों “एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार और पोषण भी पढ़ाएं, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी और पर्यावरण संरक्षण” पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मैं ईमानदारी से कामना करता हूं कि 7वां राष्ट्रीय पोषण माह 2024, बच्चों और महिलाओं में पोषण के महत्व को हर घर तक पहुंचाए और कुपोषण से मुक्त समाज का निर्माण करें।
#anugamini #sikkim
No Comments: