गंगटोक, 11 सितम्बर । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने सोमवार को राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने और वन फैमिली, वन जॉब के शीघ्र नियमितीकरण के साथ ही कई अन्य घोषणाएं कीं। नामची के डेब्रुंग में वर्ल्ड रेन्यूवल स्प्रीचुअल ट्रस्ट के शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने इन घोषणाओं के साथ कहा कि कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा आज की गईं अन्य घोषणाओं में डेब्रुंग सड़क की सुधार एवं प्रभावी जल निकासी प्रणाली, राज्य सरकारी ‘सी’ एवं ‘डी’ ग्रेड कर्मचारियों को 5 लाख रुपये तक की अग्रिम चिकित्सा सहायता और श्रवण कुमार सम्मान शामिल हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि डेब्रुंग रोड के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता थी। इस परियोजना में सड़क सुधार और कुशल जल निकासी प्रणालियों की स्थापना समेत व्यापक निर्माण कार्य शामिल होगा। वहीं पुरानी पेंशन व्यवस्था के संबंध में उन्होंने बताया कि सरकार ने सेवानिवृत्त व्यक्तियों की वित्तीय सुरक्षा के महत्व को स्वीकार करते हुए यह कदम उठाया है। साथ ही उन्होंने ‘सी’ एंड ‘डी’ ग्रेड के सरकारी कर्मचारियों की चिंताओं को भी संबोधित करते हुए कहा कि अब वे चिकित्सा सहायता हेतु 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि प्राप्त करने के पात्र होंगे।
इसके अलावा, सीएम तमांग ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने श्रवण कुमार पुरस्कार की शुरुआत की है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में माता-पिता की नि:स्वार्थ सेवा करने वाले बेटे-बेटियों को स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय समारेाह में सम्मानित किया जाएगा।
No Comments: