गंगटोक । राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा राज्य कृषि विभाग के सहयोग से आज स्थानीय एक होटल में राज्य क्रेडिट सेमिनार (2024-2025) का आयोजन किया गया। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ कार्यक्रम में सहकारिता सचिव ग्लोरिया नामचू, नाबार्ड सिक्किम महाप्रबंधक संजय कुमार गुप्ता, अतिरिक्त महाप्रबंधक रूपेन लामिछाने के अलावा विभिन्न संबंधित विभागों एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, एफपीओ प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित थे।
इस दौरान राज्यपाल ने स्टेट फोकस पेपर का विमोचन किया जिस पर नाबार्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक ने एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में राज्यपाल आचार्य ने ग्रामीण कृषि के विकास में नाबार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने राम राज्य और महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित कार्यक्रम की थीम ‘चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा’ का सार बताते हुए कहा कि यह लोकाचार, वंचितों के उत्थान, राष्ट्रीय समृद्धि हेतु गांवों को सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से मेल खाता है। उन्होंने कहा, राहत एवं कृषि ऋण के माध्यम से ग्रामीण विकास में नाबार्ड का महत्वपूर्ण योगदान है, जो 2047 तक विकसित भारत की दृष्टि के साथ जुड़ा है। ऐसे में उन्होंने इसमें आने वाली चुनौतियों के समाधान पर जोर दिया।
इसके साथ ही, राज्यपाल ने राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प हेतु सामूहिक प्रतिबद्धता का आग्रह करते हुए बताया कि नाबार्ड इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने नाबार्ड को अपने मिशन में निरंतर सफलता की आशा जतायी।
वहीं, नागरिक व पर्यटन उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव सीएस राव ने सिक्किम में नाबार्ड द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए सभी को 2047 तक देश को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की याद दिलाई। उन्होंने सभी से राज्य एवं राष्ट्र विकास में नाबार्ड की तरह समर्पित होकर काम करने की आशा व्यक्त की। इसके साथ, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक किशोर परियार ने स्टेट फोकस पेपर जारी करने हेतु नाबार्ड को बधाई देते हुए क्रेडिट सेमिनार के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया और बैंक के नेतृत्व वाले विकास पर राज्य के फोकस का उल्लेख किया। उन्होंने ऋण वितरण मापदंडों पर सिक्किम द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी भी दी।
इससे पहले, राज्यपाल ने विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों, बैंकरों और नाबार्ड कर्मचारियों की उपस्थिति में एक मोबाइल मार्ट को हरी झंडी दिखाई। इस मोबाइल मार्ट का उद्देश्य पीएसीएस की आय में वृद्धि करना है।
#anugamini #sikkim
No Comments: