एनएच-10 की पुनबर्हाली को लेकर हुई चर्चा
दार्जिलिंग । दार्जिलिंग के भाजपा सांसद तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सिक्किम समेत दार्जिलिंग पहाड़ की जीवन रेखा NH10 को आपदा के कारण हुई क्षति के बाद फिर से बहाल करने में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान राजू बिष्ट ने एनएच-10 के पश्चिम बंगाल क्षेत्र में आने वाले हिस्से की मरम्मत में राज्य सरकार को असक्षम बताते हुए परिवहन मंत्री से एनएच-10 के पूरे हिस्से को राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम को सौंपने की मांग भी की है।
इस संबंध में सांसद बिष्ट ने बताया, आज मैंने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर उन्हें एनएच-10 की बहाली में हो रही काफी देरी और कालिम्पोंग, सिक्किम तथा दार्जिलिंग क्षेत्रों के लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 4 अक्टूबर को तीस्ता में आई भीषण बाढ़ से एनएच-10 के कई हिस्से बह गए थे। लेकिन उसके 70 दिनों से अधिक समय गुजरने के बावजूद अभी तक सड़क संपर्क आंशिक रूप से ही बहाल हो सका है।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री को इस देरी से उत्पन्न होने वाली प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए भाजपा सांसद ने उन्हें बताया कि आपदा के बाद अभी तक एनएच-10 से 6 टन से अधिक वजनी ट्रक और बस नहीं चल पा रहे हैं। ऐसे में मालवाही वाहनों के चालकों को जान जोखिम में डालकर संकरी पहाड़ी सड़कों से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में भोजन, ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। साथ ही इस सड़क की मरम्मत में देरी से इलाके के पर्यटन उद्योग को भी नुकसान हो रहा है।
सांसद बिष्ट ने केंद्रीय मंत्री से कहा, इस देरी का एक मुख्य कारण यह है कि एनएच-10 के लगभग 50 किमी हिस्से का रखरखाव पश्चिम बंगाल सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा किया जाता है। लेकिन ऐसा लगता है कि उनके पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस सड़क को बनाए रखने की तकनीकी क्षमता नहीं है। इसलिए मैंने केंद्रीय मंत्री से एनएच-10 का पूरा हिस्सा एनएचआईडीसीएल को सौंप देने का आग्रह किया है। उनके अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने आज ही अपने मंत्रालय के अधिकारियों को पीडब्ल्यूडी से एनएच-10 का हिस्सा लेने और इसे बिना किसी देरी के एनएचआईडीसीएल को सौंपने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
सांसद ने उम्मीद जतायी कि एनएचआईडीसीएल द्वारा एनएच-10 को पूरी तरह से अपने हाथ में ले लेने से इसका बेहतर रखरखाव सुनिश्चित होगा और पहाड़ वासियों को बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।
#anugamini #sikkim #bjp
No Comments: