sidebar advertisement

जोरथांग में बनाया जाएगा मिनी सचिवालय : पवन चामलिंग

लोगों से सिक्किम की शांति व सुरक्षा के‍ लिए वोट देने का किया आग्रह

नामची । राज्य में Sikkim Democratic Front (SDF) की सरकार आने पर जोरथांग में मिनी सचिवालय बनाया जाएगा जहां मुख्यमंत्री वर्ष में तीन महीने उपलब्ध रहेंगे। अपने चुनाव प्रचार के क्रम में आज नामची पहुंचे एसडीएफ अध्यक्ष Pawan Chamling ने यह घोषणा की। चामलिंग ने कहा, आने वाली सरकार में हम जोरथांग बाजार को दक्षिण और पश्चिम सिक्किम के आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करेंगे।

सोमवार को यहां आयोजित चुनावी रैली में नामची सिंगीथांग, पोकलोक कामरांग, मल्ली और नामथांग-रातेपानी क्षेत्र से एसडीएफ उम्‍मीदवारों के पक्ष में लोगों को संबोधित करते हुए चामलिंग ने उनसे सिक्किम की शांति व सुरक्षा के लिए अपने उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार में लोग शक्तिशाली थे, लेकिन वर्तमान एसकेएम सरकार में केवल मुख्यमंत्री, उनके परिजनों, नेताओं और गुंडों को छोड़ अन्य सभी लोग कमजोर हो गए हैं।

Pawan Chamling ने आगे कहा, हमने अपनी सरकार में फॉसिल पार्क का निर्माण शुरू किया था, लेकिन इस सरकार में वह काम बंद हो गया। सरकार में आने के बाद हम फिर से इसका काम शुरू करेंगे। वहीं राज्य के सभी बाजारों के व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम बाहरी व्यापारियों को सिक्किम के बाजारों में शोरूम और शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत नहीं देंगे। हमारी सरकार में सिक्किम के सभी पार्किंग प्लाजा की दुकानों को दुकानदारों के नाम पर सूचीबद्ध किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बाजार में व्यापारी भवन, बिहारी भवन, मारवाड़ी भवन, मुस्लिम भवन बनाने एवं व्यापारियों के लिए ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण सहित कई कार्यों को सरल बनाने का वादा किया।

इसके साथ ही एसडीएफ अध्यक्ष ने ईसाइयों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर तीन प्रतिशत करने और एसकेएम सरकार में ली गई कब्रिस्तान की जमीन को मुस्लिमों को वापस देने की घोषणाएं भी कीं। चामलिंग ने सिक्किम में एक धर्मशास्त्र कॉलेज या बाइबिल कॉलेज बनाने, तादोंग गुम्पा को पुनर्जीवित करने, दक्षिण-पश्चिम जिले के साथ-साथ सिक्किम में हर जगह पीने के पानी की समस्या को हल करने, बाजारों में सीवरेज प्रणाली को ठीक करने, बाजारों को हरा-भरा एवं ईको फ्रेंडली बनाने, फ्लाईओवर निर्माण, नामची में एक रिज पार्क बनाने, नामची उत्सव को फिर से शुरू कर इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाने जैसी बातें भी कहीं।

इसके साथ ही, छात्रों को संबोधित करते हुए चामलिंग ने कक्षा 6 से आगे की पढ़ाई करने वाले छात्रों को लैपटॉप और बाहर पढ़ाई करने वाले बच्चों को मकान किराया भत्ता के रूप में 5000 रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, आज सिक्किम में शांति खो गयी है और चुनाव के समय भी एसकेएम पार्टी आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। एसडीएफ पार्टी के प्रत्याशियों पर हमला हो रहा है। ऐसे में यदि लोग नहीं समझेंगे तो सिक्किम बर्बाद हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस साल का चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है जिसमें हम सिक्किम के लोगों को एसकेएम और गोले की गुंडागर्दी से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने एसडीएफ पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने और सिक्किम को बचाने की अपील करते हुए कहा कि लोगों को अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए नामची सिंगीथांग के उम्मीदवार बिमल राई ने एसकेएम सरकार पर नामची सिंगीथांग क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, हम लोगों के घरों तक पहुंचे हैं। उन्होंने नामची में पानी की गंभीर समस्या बताते हुए इसका समाधान करने का वादा किया। वहीं, मल्ली के पार्टी उम्मीदवार निर्मल कुमार प्रधान ने भी एसकेएम के गुंडाराज को खत्म करने का आह्वान करते हुए जनताराज की स्थापना करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने एसकेएम पर पिछले पांच सालों में सिक्किम के लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए एसडीएफ को विजयी बनाकर सिक्किम में शांति और सुरक्षा बहाल करने की अपील की।

इसके अलावा, लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई ने नामची में आज पार्टी अध्यक्ष पर हुए हमले की निंदा करते हुए चुनाव आयोग से घटना का संज्ञान लेने को कहा। उन्होंने कहा, आज एसकेएम पार्टी हताशा और निराशा में हिंसा पर उतर आई है। ऐसे में एसडीएफ उक्वमीदवारों को विजयी बनाने का आह्वïान करते हुए उन्होंने कहा कि वह सिक्किम के लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए दिल्ली जाएंगे।

इस मौके पर 25 से अधिक परिवार एसकेएम पार्टी छोडक़र एसडीएफ में शामिल हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics