sidebar advertisement

‘सुनहरा एवं समृद्ध सिक्किम’ बनाने के लिए करें सामूहिक प्रयास : राजकुमारी थापा

नामची : नामची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सिक्किम एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित 20वीं एलीट और युवा पुरुष-महिला ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आज यहां समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम विधानसभा की उपाध्‍यक्ष राजकुमारी थापा के साथ कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक नामची-सिंगीथांग के विधायक सतीश चंद्र राई, विशिष्ट अतिथि के रूप में नामची डीसी अनुपा तामलिंग एवं स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम के एमडी पी वांगदी भूटिया और विशेष अतिथि के रूप में ताशी ग्यालपो भूटिया उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम (मुख्यालय) निम पिंछो भूटिया, खेल व युवा मामलों के अतिरिक्त निदेशक सह एसएबीए महासचिव आरबी बिश्वकर्मा, अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता जशलाल प्रधान, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता संध्या गुरुंग, एनडीबीए अध्यक्ष बी छिरिंग भूटिया के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमारी थापा ने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और इसमें युवाओं के उत्साही भागीदारी की सराहना की। उन्होंने खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के मामले में नामची की महत्वपूर्ण प्राप्तियों पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर खुशी जतायी कि इतने कम समय में नामची ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर राज्य को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभाशाली एथलीटों को जन्म दिया है। इसके लिए उन्होंने खिलाडि़यों की इच्छा शक्ति और समर्पण की प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने समिति सदस्यों से खेल को पेशे के रूप में अपनाने के इच्छुक बच्चों की सहायता के लिए अधिक विशेषज्ञ और कोच लाने का आग्रह किया। वहीं, उन्होंने हरेक से सिक्किम को ‘सुनहरा एवं समृद्ध सिक्किम’ बनाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने और ‘नशा मुक्त सिक्किम’ के उद्देश्य का समर्थन करने का आह्वान किया।

वहीं, विधायक सतीश चंद्र राई ने अपने वक्‍तव्‍य में क्षेत्र में खेलों की सफलता और विकास का श्रेय मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले को देते हुए कहा कि उन्होंने खेल और इससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय प्रतिबद्धता दिखाई है। वहीं, उन्होंने सिक्किम के युवाओं को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने और समर्थन करने के लिए मुख्यमंत्री के दूरदर्शी दृष्टिकोण पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों और खेलों की सच्ची भावना को केवल वही व्यक्ति समझ सकता है, जिसने खेलों को अपने जीवन में शामिल किया है। उन्होंने समिति के सदस्यों से पूरे समर्पण और मेहनत के साथ काम करना जारी रखने का आग्रह किया, और नामची के लोगों के कल्याण के लिए राज्य की ओर से अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

समापन समारोह में फाइनल खेलों के रोमांचक मुकाबले हुए। इसके बाद, मुख्य अतिथि द्वारा कोचों और समिति सदस्यों को सम्‍मानित किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics