sidebar advertisement

नेता संयोग से नहीं बनते : Anit Thapa

कार्सियांग : महकमे के सौरेनी समष्टि अंतर्गत घैयाबारी शांति टोल में शनिवार को एक सार्वजनिक भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) के मुख्य कार्यकारी अनित थापा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनित थापा ने कहा, नेता संयोग से नहीं बनते और केवल कहने से कोई नेता नहीं हो जाता। इसके लिए काम भी सही होना चाहिए। वहीं, उन्होंने मिरिक महकमा में किये गये विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के लोगों को अरुण सिग्ची जैसा एक अच्छा नेता मिला है जिनके नेतृत्व में सौरेनी क्षेत्र में सबसे अधिक विकास कार्य हुए हैं।

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि मिरिक में कई गतिविधियों के बावजूद संगठन मजबूत नहीं हो पाया है। ऐसे में संगठन को नियमानुसार सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ही अंजुल चौहान को मिरिक महकमा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। चौहान के नेतृत्व में एक माह के अंदर पूरी कमेटी गठित करने का भी आदेश दिया गया।

इस दौरान उन्होंने मिरिक महकमा समिति और सौरेनी समूह के अध्यक्ष और महासचिव पद की भी घोषणा की। साथ ही, उन्होंने समष्टि में निचले स्तर पर सहयोगी संगठन बनाने का भी आदेश देते हुए कहा कि केवल विकास से संगठन का विस्तार नहीं होता, बल्कि इसके लिए विकास की शैली भी बदलनी चाहिए। हमारा काम विकास कार्यों की गुणवत्ता देखना है। संगठन को आगे बढ़ाने का काम पार्टी सदस्यों, पंचायत सदस्यों से लेकर कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि निर्वाचित विधानसभा सदस्य, पंचायत सदस्य आदि अपने पद को नौकरी की तरह न लें। हम जनसेवा के लिए पद पर हैं।

इस अवसर पर सभासद अरुण सिग्ची ने कहा कि जैसे-जैसे दार्जिलिंग शहर धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी बन रहा है, वैसे ही हर समष्टि भी स्मार्ट सिटी का रूप ले रहा है। उन्होंने नवउद्घाटित सार्वजनिक भवन को जीटीए की ओर से समष्टि के लिए नये साल का उपहार बताया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics