गंगटोक, 08 सितम्बर । सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी के उपाध्यक्ष और पिछले विधानसभा चुनाव में सियारी समष्टि से एसडीएफ उम्मीदवार रहे कर्मा वांग्दी भूटिया ने सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी का दामन थाम लिया है।
सियारी समष्टि अंतर्गत तथांगचेन निवासी भूटिया ने आज सुबह एसकेएम प्रमुख तथा राज्य के मुख्यमंत्री पीएस तमांग से मिंतोकगांग स्थित उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर एसकेएम में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर भूटिया के साथ उनकी पत्नी भी थीं। वहीं सियारी समष्टि के विधायक व राज्य कैबिनेट के मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग भी यहां उपस्थित थे।
एसकेएम की प्रचार सचिव रंजना प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएफ छोड़ एसकेएम में शामिल होने पर पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कर्मा वांग्दी भूटिया का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे राज्यवासियों के हित में सामूहिक रूप से कार्य करने का आह्वान किया। वहीं, भूटिया ने भी पार्टी अध्यक्ष के आह्वान पर आभार व्यक्त करते हुए एसकेएम पार्टी में समर्पण भाव से काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पार्टी की ओर से कहा गया कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा कर्मा वांग्दी भूटिया का हार्दिक स्वागत करती है। उनके आने से एसकेएम पार्टी मजबूत हुई है और यह एसडीएफ के लिए एक बड़ा धक्का है। बयान के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की समावेशी नीति के परिणामस्वरूप विपक्षी दल के कई वरिष्ठ नेता प्रभावित होकर एसकेएम पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इससे एसकेएम पार्टी दिनों-दिन मजबूत होती जा रही है।
No Comments: