sidebar advertisement

हमारी सरकार बनी तो लागू होगी पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था : Pawan Chamling

गंगटोक । Sikkim Democratic Front (SDF) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री Pawan Chamling ने कहा है कि इस चुनाव के बाद हमारी सरकार बनते ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाएगा। चामलिंग ने कहा, एसकेएम सरकार ने अभी तक पुरानी पेंशन लागू करने पर फैसला नहीं लिया है, लेकिन सरकार में आते ही हम इसे लागू करेंगे।

पश्चिम सिक्किम अंतर्गत मानेबुंग देंताम के ही बाजार में पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी टीआर खुलाल और लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई के समर्थन में आज जनसभा को संबोधित करते हुए चामलिंग ने यह घोषणा करते हुए कहा, हम सरकार में आते ही सरकारी कर्मचारियों की कैजुअल छुट्टी भी बढ़ाकर 15 दिन कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने मिड-डे मिल योजना में काम करने वाली महिलाओं के लिए न्यूनतन वेतन 20 हजार रुपये करने और सरकारी कर्मचारियों को महंगाई एवं अन्य भत्ते पर भी विचार करने की बात कही।

चामलिंग ने कहा, यह सरकार नियुक्ति तो कर रही है लेकिन बजट में पैसा नहीं रखा है। मनमाने ढंग से नियुक्तियां की जा रही हैं, कोई नियम-कानून नहीं है, कोई पोस्टिंग नहीं है, जो उत्तर में नियुक्त हैं उन्हें गंगटोक भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाली सरकार में हम सभी बगानों की ट्रेसिंग करने के अलावा कॉफी, नींबू और एवोकैडो की खेती भी शुरू करेंगे और किसानों को मान-सम्मान देंगे।

वहीं, मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद देंताम की चीज फैक्ट्री बंद होने का जिक्र करते हुए चामलिंग अपनी सरकार में आने के बाद इसे खोलने का वादा किया। उन्होंने पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, एसकेएम सरकार में पर्यटन बर्बाद हो गया है। होटल और होमस्टे चलाने वाले सभी लोगों को नुकसान हुआ है। ऐसे में क्षेत्र के चिवा भंजयांग को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि हम राज्य की भाषा को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक पठनीय बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हम आने वाली सरकार में एक मेगा रोजगार योजना लेकर आ रहे हैं जिस पर बजट की 20 फीसदी राशि खर्च की जाएगी। वहीं, बेरोजगारी खत्म करने के लिए पांच साल में 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और सभी नौकरियों में सिक्किमी युवाओं को 100 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

उपस्थित लोगों से आगामी 19 अप्रैल को सिक्किम को बचाने के लिए वोट करने की अपील करते हुए पवन चामलिंग ने कहा कि यह चुनाव सिक्किम के भविष्य को बचाने और बच्चों का भविष्य बनाने का आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा, लोगों की सुरक्षा मुंह से नहीं की जा सकती, नियम-कानून बनाकर की जा सकती है। सत्ताधारी पार्टी के लोग कह रहे हैं कि चुनाव के दौरान पैसा बांटकर लोगों को खरीद लेंगे। लेकिन वे नहीं जानते कि धन से भेड़-बकरियां खरीदी जा सकती हैं, लोग नहीं। उनके अनुसार, हमने सिक्किम के हितों के साथ कभी समझौता नहीं किया है, इसलिए किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है। हमने ईमान-धरम नहीं छोड़ा है। एसडीएफ सिक्किम की मां-बेटी, युवा पार्टी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी शक्ति को पहचानें और एसडीएफ को वोट देकर सिक्किम को बचाएं।

इस दौरान, मानेबुंग-देंताम क्षेत्र के एसडीएफ उम्मीदवार टीआर खुलाल ने विधायक बनने के बाद क्षेत्र के युवाओं और लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने का वादा किया। एसडीएफ सरकार द्वारा देंताम में पर्यटन क्षेत्र में ढेरों काम करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत पर्यटन का बुनियादी ढांचा बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार में आने पर चांगे-सापोंग, रानी ढुंगा क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाया जायेगा। उन्होंने बारसे में रोडोडेंड्रोन सेंचुरी तक जाने के लिए एक सडक़ बनाने का वादा किया और कहा कि देंताम इलाके में स्टेडियम बनाने तथा एफसीआई खाद्य गोदाम परियोजना शुरू करने की जानकारी दी।

इसके अलावा लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई ने भी अपने भाषण में सीएए को लेकर एसकेएम सांसद के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान सांसद सुब्बा सीएए को लेकर ढोल पीट रहे हैं कि हमने उसका समर्थन नहीं किया। लेकिन वह देश के लिए था। वहीं, सिक्किम की रक्षा की बात पर जब केंद्रीय गृह मंत्री ने पूछा कि यहां सीएए लगाया जाए या इनर लाइन परमिट, तो उन्होंने कहा कि हम सीएए लगाएंगे। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के साथ समन्वय नहीं कर पाने के कारण वह लिम्बु-तमांग सीट आरक्षण पर काम नहीं कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि वित्त विधेयक में सिक्किमी अप्रवासी मुद्दे पर फैसला के समय भी मौजूदा सांसद सो रहे थे।

कार्यक्रम को एसडीएफ के युवा नेता और स्टार प्रचारक अरुण लिम्बु ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मानेबुंग-देंताम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से कई लोग एसकेएम पार्टी छोडक़र एसडीएफ पार्टी में शामिल भी हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics