sidebar advertisement

अपनी जिम्मेदारी से मैं पीछे नहीं हटूंगा : Indra Hang Subba

गंगटोक । सिक्किम के एकमात्र नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा ने आज लगातार दूसरी बार अपने निर्वाचित होने पर उत्साह के साथ सिक्किम वासियों के प्रति आभार जताया है। सुब्बा ने अपने दूसरे कार्यकाल में राज्य और यहां के लोगों की लगन से सेवा करने का वादा किया है।

आगामी 24 जून को शुरू होने वाले 18वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के पहले राज्य वासियों के नाम अपने एक संदेश में सुब्बा ने कहा, सिक्किम के प्रिय लोगों, भारतीय संसद की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है। सिक्किम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार आपके प्रतिनिधि के रूप में मैं हमारे महान राष्ट्र की लोकसभा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने इसके लिए जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा, अपने इस बेटे को लोकसभा में उनकी और हमारे सिक्किम राज्य की सेवा करने का एक और मौका देने के लिए सिक्किम के लोगों को मेरा हार्दिक आभार।

सुब्बा ने आश्वासन दिया कि वह भारत के संविधान को कायम रखेंगे और सिक्किम के सर्वोत्तम हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने राज्य की लंबित मांगों और गंभीर मुद्दों को स्वीकार करते हुए संसद में इनकी जोरदार वकालत करने की जरूरत बतायी। सुब्बा ने जोर देकर कहा, निस्संदेह, सिक्किम की कई लंबित मांगें और महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन्हें संसद में मजबूती से रखा जाना चाहिए। हमारी आवाज नई दिल्ली में सत्ता के राष्ट्रीय गलियारों में भी मजबूती से उठनी चाहिए। ऐसे में उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा, निश्चिंत रहें, सिक्किम के लोगों द्वारा मुझे दी गई इस जिम्मेदारी से मैं पीछे नहीं हटूंगा। मेरे पहले कार्यकाल के अनुभव से मुझे इस संबंध में बहुत फायदा होगा।

इसके साथ ही सुब्बा ने मुख्यमंत्री और एसकेएम अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पूरे एसकेएम परिवार को उनके मजबूत समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics