sidebar advertisement

मैं लोकल के लिए वोकल हूं, पार्टी कार्रवाई करना चाहे तो करे : बीपी बजगाईं

दार्जिलिंग । कार्सियांग विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक विष्णु प्रसाद उर्फ बीपी बजगाईं ने निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

पना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बजगाईं ने कहा कि सभी उम्मीदवार अपना घोषणापत्र तैयार करते हैं और मैंने भी तैयार किया है लेकिन मैंने अपने घोषणापत्र को वचनपत्र कहा है। मैंने इसमें 17 विषयों को शामिल किया है और मेरे नामांकन पत्रों का सत्यापन होने के बाद मैं अपना वचनपत्र सार्वजनिक करने की योजना बना रहा हूं।

उन्‍होंने कहा कि मैं इसके कुछ विषयों पर आज बात करूंगा। मेरे वचनपत्र में 17 मुद्दों में से चार राजनीतिक मुद्दे और चार सामाजिक मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा, बजगाईं ने कहा कि एक सांसद जो काम कर सकता है, वे उसके वचनपत्र में शामिल हैं।

बातचीत के दौरान उन्‍होंने यह भी कहा कि मैंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को पहले ही सूचित कर दिया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में स्थानीय भूमि पुत्र को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। 2009 से 2019 तक हमने तीन बाहरी उम्मीदवारों को सांसद बनाकर भेजा है, लेकिन आज तक हमारा मामला स्पष्ट नहीं हो सका। इसलिए मैंने अगले चुनाव में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने से पहले मैंने क्रामापाकपा के संस्थापक अध्यक्ष आरवी राई को पत्र लिखा था। मैंने हाम्रो पार्टी के अध्‍यक्ष अजय एडवर्ड्स तथा गोजमुमो अध्यक्ष बिमल गुरुंग और गोरखा लीग नेता प्रताप खाती से मुलाकात की थी। मैं कई बार विधानसभा में गोरखालैंड की आवाज उठा चुका हूं, धरने पर भी बैठ चुका हूं, सभी लोग इस मुद्दे को लेकर कुर्सी तक पहुंचे लेकिन मुद्दे को भूल गए, लेकिन मैं इसे नहीं भूला।

उन्होंने कहा कि कहा कि गोरखालैंड के मुद्दे को सही जगह पर उठाने और सरकार पर इसे लेकर दबाव बनने के लिए मुझे एक मौका दें। उन्होंने आगे कहा कि हमने भारतीय जनता पार्टी को 15 साल दिए लेकिन उन्होंने केवल हमारे मुद्दे को छुपाया, इसी तरह से तृणमूल कांग्रेस के लिए तो यह मुद्दा ही नहीं है, इसी तरह कांग्रेस पार्टी ने हमारे दो-दो आंदोलनों को दबाने का काम किया है। बजगाईं ने कहा, मैंने भाजपा के खिलाफ कोई काम नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा दिया है, मैं लोकल के लिए वोकल हूं। इसके लिए अगर पार्टी मेरे खिलाफ कार्रवाई करती है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं।

#anugamini #Darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics