sidebar advertisement

सरकार को लोगों की समस्‍याओं से सरोकार नहीं : फुरी शेरपा

गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) की नवनियुक्त प्रवक्ता श्रीमती फुरी शेरपा ने कहा है कि SKM सरकार ने केवल सत्ता के साधनों पर कब्जा किया है, लेकिन लोगों की समस्याओं से उसे कोई मतलब नहीं है।

आज राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एसकेएम सरकार के दौरान समय पर बिल नहीं चुकाने के कारण सिक्किम के छोटे ठेकेदारों की स्थिति दयनीय हो गई है। उनके अनुसार, पिछली एसडीएफ सरकार ने 2019 के चुनावों से पहले सत्ता में वापस आने के लिए राज्य भर में “फेयर वेदर रोड” के निर्माण को मंजूरी दी थी, जिसे वर्तमान एसकेएम सरकार ने भी सत्ता में आने के बाद बढ़ावा दिया था, लेकिन ठेकेदारों को बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया गया। उनके मुताबिक अभी तक 15-15 की दर से तक सिर्फ 30 फीसदी बिल का ही भुगतान किया गया है। हालांकि, बड़े और खासकर गैर-सिक्किमी ठेकेदारों के बिलों का भुगतान समय पर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि श्रीमती फुरी शेरपा, जो खुद एक ठेकेदार हैं, सिटीजन एक्शन पार्टी में शामिल होने से पहले भी इस मुद्दे को उठाती रही हैं। उनके दावे के मुताबिक ठेकेदारों पर जबरदस्त राजनीतिक हस्तक्षेप और दबाव है। श्रीमती शेरपा ने कहा कि एक तरफ राजनीतिक दबाव और बाध्‍यता तथा दूसरी तरफ समय पर बिल का भुगतान नहीं होने के कारण छोटे ठेकेदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द छोटे ठेकेदारों के बिलों का भुगतान करने की मांग करते हुए कहा कि बैंक से लोन लेकर काम करने वाले ठेकेदारों की स्थिति और गंभीर हो गयी है।

श्रीमती फुरी शेरपा के अनुसार ठेकेदारी क्षेत्र में राज्य सरकार का कोई प्रबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि सिटीजन एक्शन पार्टी की सरकार आने पर इसमें सुधार किया जायेगा। हमारी सरकार में सरकार, विभाग, ठेकेदार और आम लोगों की जिम्मेदारियां और भूमिकाएं तय की जाएंगी।

वहीं, श्रीमती फुरी शेरपा ने कल जोरथांग के पास रोलू में सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि एसकेएम सरकार के पास छोटे ठेकेदारों के बिलों का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन इस तरह के कार्यक्रमों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए बहुत सारे पैसे हैं। उनके मुताबिक कल रोलू में जो वैभव दिखेगा वह एसकेएम पार्टी के प्रति लहर नहीं है, यह सिर्फ जनता के पैसे का दुरुपयोग कर दिखाई गई ताकत है।

#anugamini #sikkim #CAP

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics