sidebar advertisement

पूर्व मंत्री गिरीश चंद्र राई BJP में हुए शामिल

  • राज्‍य के भ्रष्‍टाचारियों की सूची तैयार है : डा जयसवाल
  • गठबंधन पर निर्णय जल्‍द : डीआर थापा

सिंगताम । वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मंत्री गिरीश चंद्र राई भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। आज उन्होंने सिंगताम स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय जनता पार्टी के सिक्किम प्रभारी डा दिलीप जायसवाल और प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डीआर थापा ने उनका पार्टी में स्वागत किया। राई ने कल ही सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनके साथ राज्य के विभिन्न वर्गों के कई लोग भी बीजेपी में शामिल हुए, जिनमें पूर्व विधायक उगेन नेदुप भूटिया भी शामिल थे। प्रदेश बीजेपी ने दावा किया कि 500 से ज्यादा लोग विभिन्न पार्टियां छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व विधायक थापा ने कहा कि दिल्ली बीजेपी सिक्किम में सरकार बनाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ सिक्किम में सरकार बनाना चाहती है और अब राज्य बीजेपी के सदस्यों को भी गंभीर हो जाना चाहिए।

थापा के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के अंदर सिक्किम विधानसभा को लेकर बीजेपी का रुख साफ हो जाएगा। इसके लिए संभवत: कल ही सिक्किम प्रभारी डा जायसवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सिक्किम राज्य में लागू नहीं हुआ क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 371 एफ इसे सुरक्षा प्रदान करता है।

इसी तरह अपने संबोधन के दौरान प्रदेश प्रभारी डा जयसवाल ने इस बात पर जोर दिया कि अगर सिक्किम को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है और विकास की दिशा में आगे बढ़ना है तो यहां बीजेपी की सरकार लानी होगी। कुछ महीने पहले तक एसकेएम सरकार के प्रति बेहद सख्त रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सिक्किम राज्य प्रभारी डा दिलीप जयसवाल ने हालांकि एसकेएम को लेकर चुनाव से पहले नरम रुख अपनाया।

बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है और केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने के लिए एक सूची तैयार की है, लेकिन अब चुनाव से पहले ऐसा करना संभव नहीं है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी के साथ संभावित गठबंधन को ध्यान में रखते हुए बीजेपी नेता ने अपने सुर बदल दिए हैं। डा जयसवाल ने यह भी कहा कि अगले 2-3 दिनों में यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी राज्य विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी या गठबंधन करेगी।

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरीश चंद्र राई ने कहा कि सिक्किम में शांति और सद्भाव के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुना। उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केएन राई पर हमले की घटना का हवाला देते हुए दावा किया कि राज्य में शांति और सुरक्षा का माहौल नहीं है।

सिक्किम राज्य बीजेपी के युवा नेता पासांग शेरपा के अनुसार, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) राज्य में तब तक लागू नहीं किया जा सकेगा जब तक सिक्किम विधानसभा नहीं चाहेगी। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह संसद में पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं। गृह मंत्री का हवाला देते हुए शेरपा ने कहा कि सीएए सिक्किम में लागू नहीं है क्योंकि यह संविधान के अनुच्छेद 371F द्वारा संरक्षित है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सिक्किम विधानसभा ने आज तक यह नहीं कहा है कि सीएए लागू किया जाना चाहिए। आज चुनाव से पूर्व शेरपा ने आरोप लगाया कि कुछ पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही हैं कि सिक्किम में सीएए लागू हो गया है। गौरतलब है कि पासांग शेरपा ने पहले भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से सीएए का विरोध करते आए हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics