एसडीएफ ने सत्तारूढ़ एसकेएम पर लगाया हमले का आरोप
गंगटोक । राज्य के वरिष्ठ राजनेता तथा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केएन राई पर जानलेवा हमला हुआ है। एसडीएफ पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन पर हमला दक्षिण सिक्किम के मल्ली क्षेत्र के अंतर्गत माझी गांव में हुआ। राई के साथ एसडीएफ पार्टी के प्रवक्ता डॉ शिव कुमार शर्मा व अन्य की भी पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि केएन राई को बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया है।
एसडीएफ पार्टी ने इस हमले के पीछे सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी का हाथ होने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया कि एसकेएम पार्टी के सदस्य केएन राई और डा शिव कुमार शर्मा पर हमला हुआ है। पार्टी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा एसडीएफ पार्टी का कहना है कि इस घटना से साबित होता है कि राज्य में लोकतंत्र नहीं है।
घटना को लेकर एसडीएफ पार्टी ने मल्ली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में कहा गया है कि केएन राई और अन्य लोग आज दोपहर 2-30 से 3 बजे के बीच मल्ली के माझी गांव से केराबाड़ी मुख्य सड़क की ओर जा रहे थे, तभी एक वाहन पर सवार होकर 6-7 अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। वाहन का नंबर एसके 04 जेट 0010 बताया गया है। केएन राई एवं डा शर्मा के बयान में आगे बताया गया है कि शिव कुमार शर्मा के साथ-साथ चंद्र खालिंग और भरत राई की भी पिटाई की गई। एफआईआर के आधार पर मल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 324, 326, 427 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरी ओर, आक्रोशित एसडीएफ कार्यकर्ताओं ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज शाम मल्ली थाने का भी घेराव किया। इस बीच, एसडीएफ पार्टी ने गंगटोक स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मल्ली की घटना पर कड़ा विरोध जताया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पार्टी प्रवक्ता अरुण लिंबू और प्रचार महासचिव एमएन शर्मा ने कहा कि राज्य में एसकेएम पार्टी के सत्ता में आने के बाद से राजनीतिक अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि अगर केएन राई को कुछ हुआ तो इसके लिए एसकेएम पार्टी, सिक्किम सरकार और मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे। एसडीएफ पार्टी ने आज की घटना को सुनियोजित और राज्य प्रायोजित अपराध बताया।
इसके अलावा पार्टी ने मांग की है कि राज्य में बढ़ रही इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। वहीं आज एसडीएफ पार्टी ने राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें संविधान द्वारा प्रदत्त विशेष शक्तियों का प्रयोग कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा
दूसरी ओर, एसकेएम अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने वरिष्ठ एसडीएफ नेता केएन राई पर हुए हमले की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि राई जैसे सम्मानित राजनेता के साथ ऐसा व्यवहार कभी नहीं किया जाना चाहिए। अपने बयान में उन्होंने कहा, मैं आज मल्ली में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केएन राई पर हमले के अप्रिय और असामाजिक कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। एक सम्मानित राजनेता और वरिष्ठ नागरिक केएन राई को कभी भी इस तरह के दुर्व्यवहार का शिकार नहीं होना चाहिए था। पीड़ित के लिए न्याय सुनिश्चित करते हुए प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारा राज्य शांति और सद्भाव पर कायम है, और इस तरह के घृणित कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं सभी से हिंसा और संघर्ष को खारिज करते हुए शांति, एकता और शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं।
#anugamini #sikkim
No Comments: