sidebar advertisement

सिक्किम के समग्र कल्याण के लिए सभी हों एकजुट : गणेश राई

CAP ने अध्‍यक्ष भरत बस्‍नेत का इस्‍तीफा किया नामंजूर

गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम (CAP) की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी मुख्यालय अदमपुल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष भरत बस्नेत ने की।

बैठक में मुख्य संयोजक गणेश कुमार राई, संस्थापक अध्यक्ष एलपी काफले एवं समस्त केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थे। पार्टी की ओर से आज विधिवत पार्टी की कार्यकर्ता मार्गदर्शिका का विमोचन किया। इसके साथ ही आज से पार्टी की सदस्यता का नवीनीकरण कर दिया है। पार्टी ने 2024 के चुनाव परिणामों की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष भरत बस्‍नेत का इस्तीफा स्थगित कर दिया।

बैठक में पार्टी अध्यक्ष ने अगले नए अध्यक्ष के लिए तीन संभावित नामों का प्रस्ताव रखा। पार्टी अध्यक्ष श्री बस्‍नेत ने संविधान के अनुच्छेद 27 के खंड (डी) (2) का उपयोग करते हुए बैठक में नए अध्यक्ष के संभावित नाम की घोषणा की। पार्टी के मुख्य चुनाव अधिकारी एचबी राई ने बैठक में बताया कि पार्टी 14 सितंबर 2024 तक नये अध्यक्ष की घोषणा कर देगी। कार्यकारी अध्यक्ष लाकपा शेरपा ने आज की बैठक में स्वागत भाषण दिया और बैठक में कार्यक्रम सूची को स्पष्ट किया। पार्टी के महासचिव श्री हेमराज अधिकारी ने पार्टी की कार्यकर्ता मार्गदर्शिका का पाठ किया। बैठक में खुली बहस कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं एवं नेत्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रोचक एवं अनिवार्य विचार-विमर्श किया।

पार्टी के मुख्य समन्वयक गणेश राई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सिक्किम के समग्र कल्याण और नागरिकों के लिए एकजुट होना चाहिए। हमें अपनी पार्टी की सुधारवादी योजना को आत्मसात करना चाहिए और कई अन्य मुद्दे भी उठाए हैं। पार्टी अध्यक्ष भरत बस्नेत ने सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की उन्नति के लिए पार्टी के संवैधानिक दिशानिर्देशों एवं सिद्धांतों एवं कार्यक्रमों के आधार पर आगे बढ़ने का निर्देश दिया। ऐसी स्थिति में जहां सिटिज़न एक्शन पार्टी सिक्किम के अलावा सिक्किम में कोई विपक्षी दल नहीं है, इस पार्टी ने एक मजबूत विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए मोर्चा संभाला। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन सुश्री लूरा भुजेल ने किया तथा बैठक का संचालन महासचिव (प्रशासन) श्री चूड़ामणि मिश्र ने किया। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सिटिजन एक्शन पार्टी के प्रवक्ता विना शर्मा ने दी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics