विपक्ष को मिले प्रचार का पूरा मौका : डीबी चौहान
गंगटोक । सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए आज सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम (CAP) ने राज्य की कुल 32 सीटों में से 14 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। स्थानीय पार्टी मुख्यालय में सीएपीएस संसदीय परिषद सदस्य डीबी चौहान के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।
सीएपी द्वारा आज घोषित चौदह उम्मीदवारों की पहली सूची में योम्सम ताशीडिंग से जिग्मी भूटिया, नामथांग रातेपानी से हरि चंद्र छेत्री, यांगथांग से फिप धोज लिंबू, दरामदीन से पेम दोरजी शेरपा, जूम सालघारी से कौशल लोहागुन, नामची सिंगीथांग से महेश राई, नामचेबुंग से सेवरिन राई, खामदोंग सिंगताम से सुमति छेत्री, अपर तादोंग से रवि गुरुंग, आरीथांग से रिकेश प्रधान, गंगटोक से दाउछो लेप्चा, अपर बुर्तुक से भीम कुमार तमांग, जंगु से जोर्बू छिरिंग लेप्चा और संघ सीट से चंपो नोरचो लेप्चा शामिल हैं।
इसके साथ ही पार्टी की ओर से बताया गया है कि बाकी बची 18 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा 24 मार्च तक कर दी जाएगी, जिनमें अधिक से अधिक युवा और महिला उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले सीएपी गणेश राई को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जो मल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पहली बार राज्य में चुनाव लड़ रही सीएपी की शुरुआत पिछले साल ही हुई है।
आज पत्रकारों के समक्ष सीएपी नेता डीबी चौहान ने शांतिपूर्ण चुनाव का आह्वान करते हुए कहा, टूटे हुए घरों और शवों पर राजनीति नहीं की जा सकती। हम चुनावों में स्वतंत्र प्रचार की मांग करते हैं, जिसमें प्रशासन की ओर से विपक्षी दलों के लिए कोई खतरा नहीं होने का आश्वासन हो।
वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) की आलोचना करते हुए चौहान ने कहा कि एसडीएफ ने अपनी संसदीय समिति का गठन किए बिना ही 5 उम्मीदवारों की घोषणा की और उसके दो दिनों बाद ही समिति का गठन भी कर लिया। उन्होंने एसडीएफ को एक व्यक्ति (पवन चामलिंग) और उसके परिवार द्वारा 30 वर्षों से चलाई जा रही सबसे पुरानी पार्टी बताया। इसके साथ ही, सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) पर कटाक्ष करते हुए चौहान ने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल ने कई नौकरशाहों को जबरन स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए मजबूर किया है, शायद उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए। क्या सत्तारूढ़ पार्टी के पास योग्य उम्मीदवारों का ऐसा संकट था?
#anugamini #sikkim
No Comments: