sidebar advertisement

दार्जिलिंग में BJP की जीत का सिलसिला बरकरार, Raju Bista जीते

दार्जिलिंग । अधिकांश राजनीतिक विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक दार्जिलिंग लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने पिछले चुनाव की तुलना में कम अंतर से चुनाव जीता। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा ने भाजपा उम्मीदवार को टक्कर दी।

रिपोर्ट मिलने तक के आंकड़ों के मुताबिक राजू बिष्ट को 5 लाख 22 हजार 731 वोट मिले हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा को 3 लाख 48 हजार 298 वोट मिले हैं। इसके मुताबिक, खबर लिखे जाने तक बीजेपी उम्मीदवार राजू बिष्ट 1 लाख 35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में राजू बिष्ट को 7 लाख 50 हजार से ज्यादा वोट मिले, जबकि तत्कालीन तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह राई को सिर्फ 3 लाख 36 हजार वोट मिले। इसके मुताबिक, उक्त लोकसभा चुनाव में राजू बिष्ट का वोट मार्जिन 4 लाख 13 हजार से ज्यादा था और इस बार साफ है कि यह 1 लाख 50 हजार तक पहुंच जाएगा।

इस बीच, राजू बिष्ट की जीत सुनिश्चित होते ही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग की मौजूदगी में गोजमुमो समर्थकों ने स्थानीय सिंहमारी में जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इस दौरान लड्डू बांटकर जीत की बधाई भी दे रहे हैं। वहीं गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय में भी जीत का जश्न मनाया गया। लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस उम्मीदवार को हाम्रो पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने समर्थन दिया। मुनीश तमांग को 56 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा है। इसी तरह कर्सियांग से बीजेपी विधायक बीपी बाजगई को 5,509 और वकील बंदना राई को 11,365 वोट मिले।

उल्लेखनीय है कि सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान दार्जिलिंग गवर्नमेंट कॉलेज, सिलीगुड़ी कॉलेज और कालिंपोंग के एसयूएमआई स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जबकि दार्जिलिंग में मतगणना केंद्र के पास लेबोंग कार्ट रोड पर केंद्रीय सुरक्षा बल लगातार मार्च कर रहे थे। हालांकि, सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस बीच राजू बिष्ट से बात करने पर उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जताई और कहा कि भले ही कम अंतर से जीत हुई हो, लेकिन जीत तो जीत ही होती है।

इसलिए, कई राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा है कि इस साल वोट मार्जिन में कमी, इस बात का भी संकेत है कि राजू बिष्ट या भारतीय जनता पार्टी को अगले कार्यकाल में दार्जिलिंग हिल्स और गोरखा समुदाय के लिए कुछ ठोस करना होगा। कई लोगों की यह भी राय है कि अगर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कुछ ठोस कार्रवाई की होती तो इस बार बीजेपी उम्मीदवार का वोट मार्जिन 2019 के लोकसभा चुनाव से अधिक होता। कई मतदाता कह रहे हैं कि उन्होंने इस बार राजू बिस्ता या बीजेपी को वोट नहीं दिया क्योंकि बीजेपी ने कुछ नहीं किया।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics