अपनी क्षमता से सर्वोच्च सेवा का करूंगा प्रयास : लेप्चा
गंगटोक । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सिक्किम में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए विधायक डीटी लेप्चा को रविवार को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 19 जनवरी के चुनाव के लिए डीटी लेप्चा के नाम को मंजूरी दे दी है। डीटी लेप्चा वर्तमान में पाकिम जिले की नाथांग माचोंग सीट से विधायक हैं। डीटी लेप्चा पिछली सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा (एसडीएफ) सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं और 2019 विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के नौ अन्य विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की सरकार बनी थी। मंत्री के रूप में डीटी लेप्चा के पास भवन एवं आवास और परिवहन जैसे विभाग थे। राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट वर्तमान में विपक्षी एसडीएफ के हिशे लाचुंग्पा के पास है। उनका कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। बत्तीस सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में एसकेएम के 19, बीजेपी के 12 और एसडीएफ का एक सदस्य हैं। एसकेएम और एसडीएफ ने अभी तक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में डीटी लेप्चा ने कहा कि वह संसद में मुद्दे उठाकर हिमालयी राज्य की अपनी सर्वोत्तम क्षमता से सेवा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में एक प्रतिनिधि के रूप में पार्टी और सिक्किम राज्य की सेवा करने के लिए मुझ पर विश्वास जताने के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बताया कि वह नामांकन की आखिरी तारीख 9 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
दूसरी ओर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा ने यह संकेत देते हुए कि सत्तारूढ़ एसकेएम लेप्चा के राज्यसभा के लिए चुनाव की सुविधा के लिए बोर्ड पर था, दावा किया कि उनकी पार्टी को चुनाव में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का समर्थन प्राप्त है। एसकेएम, जो बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है, ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लेप्चा को समर्थन देने या उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा नहीं की है। राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के बावजूद दोनों पार्टियां राज्य में एक साथ काम नहीं करतीं। वहीं, विपक्षी एसडीएफ ने भी अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
बीजेपी का दावा है कि डीटी लेप्चा को राज्य में सत्तारुढ़ सिक्किम क्रान्तिकारी मोर्चा का भी समर्थन प्राप्त है इसलिए उनकी जीत तय है। प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक डीआर थापा ने कहा कि एसकेएम अध्यक्ष तथा मुख्यमन्त्री प्रेम सिंह तमांग के गत दिल्ली भ्रमण के क्रम में देश के गृहमन्त्री अमित शाह से हुई भेट में एसकेएम पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने को लेकर सहमति प्रकट की थी। एसकेएम ने यह समर्थन बिना शर्त दिया है। उल्लेखनीय है कि इस बारे में एसकेएम पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भारतीय जनता पार्टी के सिक्किम राज्य प्रभारी डा दिलीप जायसवाल के अनुसार एक अनुभवी नेता डीटी लेप्चा के राज्यसभा में पहुंचने से सिक्किमवासियों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लिए भी शुभ संकेत है। उन्होंने इसके लिए निम्ति मुख्यमन्त्री प्रेम सिंह तमांग को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार डीटी लेप्चा ने भी समर्थन के लिए एसकेएम अध्यक्ष तथा मुख्यमन्त्री तमांग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगामी दिनमा राज्य सरकार के साथ मिलकर सिक्किम तथा यहां के लोगों के हित में नई दिल्ली में काम करने की प्रतिवद्धता प्रकट की। उन्होंने विशेष रूप से सिक्किम वासियों के लंबित मुद्दों को पूरा करने के लिए समर्पित होकर काम करने की प्रतिबद्धता प्रकट की। एक प्रश्न के जवाब में बीजेपी ने पवन चामलिंग से भी समर्थन मांगने की बात कही।
#anugamini #sikkim
No Comments: