sidebar advertisement

BJP ने 15 साल में दार्जिलिंग के लिए कुछ नहीं किया : अनित थापा

गोपाल लामा ने दाखिल किया नामांकन

दार्जिलिंग । भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा ने इस बार के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में एक भी बड़ी सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं करने की घोषणा की है। आज दार्जिलिंग सीट से तृणमूल कांग्रेस समर्थित भागोप्रमो प्रार्थी गोपाल लामा के नामांकन दाखिल करने के पहले स्थानीय चौरास्ता में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भागोप्रमो अध्यक्ष अनित थापा ने यह घोषणा की। थापा ने अपने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और बूथ-बूथ पर जाकर गोपाल लामा की जीत सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

थापा ने कहा, भागोप्रमो चुनाव प्रचार के लिए बड़ी जनसभाएं नहीं करेगा। लेकिन भागोप्रमो का हर कार्यकर्ता गोपाल लामा बनकर अपना काम करेगा। इसलिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी जनसभा के बजाय बूथ अभियान चलाने का आह्वान किया। आज सुबह दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गोपाल लामा के समर्थन में चौरास्ता में सभा का आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए अनित थापा ने कहा कि अच्छा काम करना कठिन है और कठिन काम करना नहीं छोड़ना चाहिए। दार्जिलिंग पहाड़ और दार्जिलिंग संसदीय सीट के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को अपने 15 साल दिये हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। स्थानीय जनता द्वारा भरपूर समय देने के बावजूद भाजपा ने दार्जिलिंग को कुछ नहीं दिया। यही कारण है कि इस बार भागोप्रमो को गोपाल लामा जैसा व्यक्ति अभिभावक के रूप में मिला है और उन्हें दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बनाया है। भागोप्रमो को गोपाल लामा जैसा अभिभावक मिलना ही हमारी जीत है। उन्होंने आगे कहा कि 15 सालों के लंबे समय के बाद भी एक फूल (भाजपा) से कुछ नहीं हुआ, इसलिए इस बार हम दो फूल (तृणमूल कांग्रेस) लेकर आए हैं। गोपाल लामा दार्जिलिंग पहाड़ और समतल के लोगों द्वारा चुने गए उम्मीदवार हैं, ऊपर से थोपे गए उम्मीदवार नहीं हैं। ऐसे में उनकी जीत पहाड़ की जीत होगी।

वहीं, BJP पर हमला बोलते हुए थापा ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा भागोप्रमो के खिलाफ कई चालें चल सकती है। इसलिए पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को सतर्क रहते हुए किसी भी झगड़े से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अनित थापा के अपमान के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए युवाओं को गुस्सा नहीं करना चाहिए। उनके अनुसार, भागोप्रमो दार्जिलिंग पहाड़ पर विकास कर रहा है। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जीटीए, नगरपालिका आदि के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं। इसलिए हमारे खिलाफ कोई केस न होने पर भी भाजपा अनित थापा को गाली देती है। ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी बूथों पर जाकर काम करने और अपनी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

चौरास्ता की चुनावी सभा के बाद भागोप्रोमो कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली जिसके जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थित भागोप्रमो उम्मीदवार गोपाल लामा ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics