गंगटोक । BJP ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की इस पहली सूची में 14 उम्मीदवारों के नाम हैं।
भाजपा की चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक के बाद यह सूची जारी की गई है। सूची के अनुसार अपर बर्मेक से डिल्ली राम थापा, मानेबुंग देंताम से एनके सुब्बा, योक्सम टाशीडिंग से केएस भूटिया, यांगथांग से संचमान लिंबू, रिंचेनपोंग से संचो लेप्चा, सोरेंग च्याखुंग से पीएस सुब्बा, सालघारी जूम से पहलमान कामी, बर्फुंग से टाशी दादुल भूटिया, पोकलोक कामरांग से अर्जुन राई, नाथांग माचोंग से सांगे ग्याछो भूटिया, आरीथांग से उदय गुरुंग, काबी लुंगचोक से उगेन नेडुप भूटिया और संघ सीट से छितेन टाशी भूटिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ एसकेएम से गठबंधन समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा था कि भाजपा राज्य की सभी 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही भाजपा ने पहले चरण में 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
2019 के विधानसभा चुनावों पर नजर डाली जाए तो सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को 17 और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) को 15 सीटें मिली थी। तब भाजपा को 02 प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे। एसडीएफ से दलबदल कर BJP में शामिल होने वाले विधायकों की संख्या अचानक 10 हो गई। इसके बाद एसकेएम और भाजपा ने चुनाव बाद गठबंधन का फैसला लिया।
एसडीएफ के 02 विधायकों ने एसकेएम का दामन थामा था। इससे उसकी सीटों की संख्या 19 तक पहुंच गई। बाद में कराए गए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने दो सीटें जीतीं। इससे कुल विधायकों की संख्या 12 हो गई। सिक्किम में पैर जमा रही भाजपा को एकमात्र राज्यसभा सीट जीतने में भी सफलता मिली। इसी साल जनवरी में डीटी लेप्चा राज्यसभा सदस्य बने।
सिक्किम में विधानसभा की कुल 32 सीट और लोकसभा की एक सीट है। राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक साथ 19 अप्रैल को होगा। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है, नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 30 मार्च है। 32 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती 2 जून को और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 4 जून को होगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: