गंगटोक, 13 सितम्बर । तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और राजनेता भाइचुंग भूटिया ने आज पूर्व मुख्यमंत्री Pawan Chamling के नेतृत्व वाली Sikkim Democratic Front (SDF) पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी। बुधवार को भाइचुंग ने यहां इसकी औपचारिक घोषणा की।
पिछले करीब सप्ताह भर से उनके पार्टी बदलने के कयास लगाए जा रहे थे। गौरतलब है कि भाइचुंग ने 2018 में हाम्रो सिक्किम पार्टी (HSP) का गठन कर राज्य की राजनीति में स्थापित होने की कोशिश की थी। इसी कड़ी में पार्टी ने 2019 के राज्य चुनावों में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई। वहीं, पिछले चुनाव में भाइचुंग ने सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा का समर्थन किया था और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले के साथ बैठकें भी की थीं।
भाइचुंग भूटिया ने आज यह घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं और सदस्यों से परामर्श के बाद वह जल्द ही अपनी हाम्रो सिक्किम पार्टी का एसडीएफ में विलय करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, अभी भी कुछ नेताओं से मिलना बाकी है और दोनों पार्टियों का विलय तुरंत नहीं होगा, इसमें समय लगेगा। मैंने अभी तक एसडीएफ में शामिल होने या विलय की कोई तारीख तय नहीं की है, यह पूरी चर्चा के बाद होगा।
वहीं, इस दौरान भाइचुंग ने एसकेएम नेता एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 2019 में हम सभी प्रेम सिंह तमांग गोले द्वारा किए गए परिवर्तन के वादे के समर्थन में थे। हमने चतुराई से उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। हम भी उतना ही परिवर्तन चाहते थे, जितना एसकेएम चाहती थी। लेकिन विगत 4 वर्षों में गोले सरकार का परिवर्तन पूरी तरह विफल रहा है। वे अब भ्रष्ट नेताओं और व्यापारियों से भरे हुए हैं जिन्होंने अतीत में 25 साल की सत्तारूढ़ एसडीएफ पार्टी को बर्बाद कर दिया।
एसडीएफ पार्टी का ही चुनाव करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर भाइचुंग ने कहा, भ्रष्ट नेताओं के बाहर निकलने के बाद अब एसडीएफ भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी हो गई है। एसकेएम लंबे समय तक चामलिंग के भ्रष्ट होने का रोना रोती रही, लेकिन इन 4 वर्षों में यह स्पष्ट है कि एसकेएम भ्रष्टाचार पर चामलिंग के खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं कर सकी है। इसके अलावा, विपक्ष के रूप में इन चार वर्षों में शायद एसडीएफ ही एकमात्र पार्टी है जिसने सिक्किम के लिए बात की है और राज्य को बचाने हेतु उनका आह्वान इसी का प्रमाण है। ऐसे में भाइचुंग और एसडीएफ के विश्व कप (चुनाव) जीतने के लिए मेस्सी और अर्जेंटीना की तरह होंगे।
वहीं, अतीत में एक-दूसरे की आलोचना करने की बात पर भूटिया ने आगे कहा, उस समय एसडीएफ और चामलिंग की आलोचना करना एक आवश्यकता थी, क्योंकि वे पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके थे। उस समय सिक्किम को बदलाव की जरूरत थी और ऐसा हुआ भी। लेकिन अब हम समझते हैं कि चामलिंग पूरी तरह गलत नहीं थे। हां, उन्होंने पहले पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने के लिए मेरी आलोचना की थी लेकिन बाद में गोले ने भी ऐसा ही किया। एक फुटबॉलर के तौर पर भी उन्होंने मेरी आलोचना की, लेकिन मुझे लगता है कि तब यह उनकी अज्ञानता थी।
उन्होंने कहा, जब मैंने पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, तब भी मेरी आलोचनाएं हुई थीं, लेकिन अब मैं यहां सिक्किम के उन कुछ नेताओं में से एक के रूप में खड़ा हूं, जिन्होंने दो राज्यों में चुनाव लड़ा है। मैं चामलिंग के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन गोले के संदर्भ में मैं यह घोषणा कर सकता हूं कि उन्हें किसी दूसरे राज्य से पंचायत टिकट भी नहीं मिल पाएगा।
सिटीजन एक्शन पार्टी या भाजपा में शामिल नहीं होने का कारण पूछने पर भाइचुंग ने जवाब दिया, एसडीएफ शायद एकमात्र पार्टी है जिसने वित्त विधेयक 2023 पर केंद्र के रुख के खिलाफ बात की है, जिसके कारण सिक्किम की पहचान और अनुच्छेद 371एफ को कमजोर किया गया। वे वर्तमान में केंद्र का विरोध करने वाली एकमात्र पार्टी हैं, इसलिए मैंने एसडीएफ में शामिल होना पसंद किया।
उन्होंने स्पष्ट किया, सिटीजन एक्शन पार्टी फरवरी के अप्रवासी विवाद के संबंध में केंद्र के खिलाफ अपने रुख पर स्पष्ट नहीं है। उन्होंने केवल एसकेएम सरकार की आलोचना की, केंद्र की नहीं। साथ ही भूटिया ने यह भी कहा कि सीएपी भाजपा के साथ गठबंधन कर रही है और उसे वर्तमान में भाजपा से ही पैसे भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं भाजपा के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सिक्किम की पहचान को कमजोर करने पर केंद्र के रुख के खिलाफ हूं, इसलिए मेरे भाजपा में शामिल होने का कोई रास्ता नहीं था।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले की आलोचना करते हुए भाइचुंग ने कहा, जब जोकर राज्य के प्रभारी होते हैं, तो राज्य सर्कस बन जाता है। आज सिक्किम में भी वही दर्जा है, क्योंकि हमने जोकरों को सत्ता दे दी है। गोले दिल के अच्छे हैं लेकिन सरकार चलाने के लिए उनके पास दिमाग नहीं है। उन्होंने आगे कहा, प्रारंभ में जब गोले जेल से लौटे, उस समय ऐसा लग रहा था मानो वह भ्रष्टाचार से पश्चाताप करके लौटे हों। लेकिन फिर वह उन्हीं भ्रष्ट व्यवसायियों के साथ जुड़ गये, जिन्होंने अतीत में एसडीएफ को भ्रष्ट किया था।
यहां यह उल्लेखनीय है कि विगत छह वर्षों में हाम्रो सिक्किम पार्टी का पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी की सिक्किम संग्राम परिषद में विलय हो गया था। उस समय भाइचुंग भंडारी की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा करते हुए उनकी लाल-सफेद रंगों को एचएसपी के झंडे में शामिल किया गया था। ऐसे में भाइचुंग भूटिया के एसडीएफ में शामिल होने की खबर फैलने पर स्वर्गीय भंडारी की बेटी प्रिमुला भंडारी ने उनके इस कदम की आलोचना की।
इस पर अपना बचाव करते हुए भाइचुंग ने कहा, हमने केवल सिक्किम संग्राम परिषद के रंगों का इस्तेमाल किया है, लेकिन कभी भी उनके झंडे या किसी अन्य पार्टी की पहचान का इस्तेमाल नहीं किया है। पार्टी का झंडा और पहचान अभी भी दो पूर्व एसएसपी उपाध्यक्षों के पास है। उन्होंने कहा, स्वर्गीय भंडारी की बेटी की आलोचना सही नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने पिता की पार्टी या उनकी विरासत को बचाने के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि मेरे एसडीएफ में शामिल होने की आलोचना करने के लिए उन्होंने एसकेएम का पक्ष लिया। उनके अनुसार, पिछले साल एक राजनीतिक पार्टी के रूप में अधिकार खोने के बावजूद एसएसपी अभी भी अपने पूर्व नेताओं के साथ बरकरार है।
No Comments: