sidebar advertisement

Bhaichung Bhutia एसडीएफ में हुए शामिल

'2018 में परिवर्तन के आह्वान का समर्थन करने के लिए मांगी माफी'

नामची। हाम्रो सिक्किम पार्टी के अध्यक्ष भाइचुंग भूटिया ने आज आधिकारिक तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के नेतृत्व वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) पार्टी का दामन थाम लिया। भारतीय फुटबॉल जगत के इस दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ने कुछ महीने पहले ही एसडीएफ में शामिल होने और अपनी हाम्रो सिक्किम पार्टी के विलय की घोषणा की थी। ऐसे में आज जिले के अपने पुराने बारफुंग निर्वाचन क्षेत्र के राबोंग में आयोजित एक कार्यक्रम में वह औपचारिक रूप से एसडीएफ पार्टी में शामिल हो गए। 2024 के अगले चुनाव में उनके यहां से एसडीएफ के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है।

इस अवसर पर अपने वक्‍तव्य में भूटिया ने सबसे पहले 2018 से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के परिवर्तन के आह्वान का समर्थन करने के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, हम सभी ने एसकेएम को मौका दिया, लेकिन इन चार वर्षों में एसकेएम ने सिक्किम को 15 साल पीछे कर दिया है। सत्ताधारी पार्टी के इस सामूहिक विश्वासघात के लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगता हूं। वहीं, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले को सिक्किम का अब तक का ‘सबसे कमजोर’ मुख्यमंत्री बताते हुए भाइचुंग ने एसकेएम पार्टी पर पिछले चार वर्षों में राज्य का अधिकार और पहचान बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने वित्त बजट अधिनियम 2023 और सिक्किम की पहचान को कमजोर करने का उदाहरण देते हुए दावा किया कि राज्य के हितों को बेचकर 2019 का चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होने के बाद भी गोले पिछले दरवाजे से समझौता करके सीएम बने। उन्होंने गोले सरकार को रबर-स्टांप बताते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली में केंद्रीय नेताओं का पक्ष लेने की आलोचना भी की।

हाम्रो सिक्किम पार्टी (HSP) के SDF में विलय के बारे में भाइचुंग ने कहा, आज हम हाम्रो सिक्किम पार्टी का एसडीएफ पार्टी में विलय कर रहे हैं क्योंकि सिक्किम को बचाने के लिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है। सिक्किम को बचाने के इच्छुक सभी लोगों को एसडीएफ के साथ एकजुट होना चाहिए। उन्होंने अगले चुनावों में गोले के फिर से विधायक बनने पर सवाल उठाते हुए कहा, एक विधायक के रूप में उनकी वैधता और चुनाव लड़ने की उनकी क्षमता अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। वह 2024 का चुनाव नहीं लड़ सकते। उन्हें फिर से केंद्र से समझौता करना होगा। अगर गलती से एसकेएम को सत्ता में लाया गया तो कल्पना कीजिए कि सिक्किम में क्या हो सकता है।

2024 के चुनावों में चामलिंग के समर्थन पर भाइचुंग ने कहा, 2024 का चुनाव 2026 के परिसीमन के लिए महत्वपूर्ण है। हमें एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो सिक्किम के लिए लड़ सके, और केवल एसडीएफ ही ऐसा कर सकती है। उन्होंने कहा कि चामलिंग पूरे देश में सम्मानित एक वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं। ऐसे में सिक्किम को फिर से पटरी पर लाने हेतु उनके नेतृत्व की जरूरत है। राज्य की जनता ने उन्हें 25 सालों तक काम करते देखा है।

इसके अलावा, 2003 से लिम्बू-तमांग विधानसभा सीट आरक्षण की लंबित मांग पर, भाइचुंग ने कहा कि तमांग के सीएम होने और इंद्र हांग लिम्बू के लोकसभा सांसद होने के बावजूद लिम्बू-तमांग विधानसभा सीट का आरक्षण नहीं हुआ है। उन्होंने सवाल किया, विधानसभा में एलटी सीट आरक्षण पर 10 दिन का वादा कहां है? इस दौरान, भाइचुंग ने सिक्किम में बुद्ध पार्क और अन्य विकासमूलक कार्यों के लिए चामलिंग और बारफुंग के पूर्व विधायक डीडी भूटिया की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी सड़क विकास, खेल विकास एवं अन्य विकास कार्यों का वादा भी किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics