sidebar advertisement

Sikkim में बैंकिग परिसेवा राष्‍ट्रीय औसत से बेहतर : Nirmala Sitharaman

गंगटोक । अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर सिक्किम पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राजधानी गंगटोक में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शिरकत की। वित्त मंत्री सीतारमण ने सिक्किम में बैंकिंग परिसेवा की सराहना की और कहा कि यहां की बैंकिंग सेवा राष्ट्रीय औसत से आगे है।

अपने संबोधन में सिक्किम की आर्थिक स्थिति से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात करते हुए सीतारमण ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा सचिव के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सिक्किम में प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 32 बैंक शाखाएं और 36 एटीएम हैं जो ऐतिहासिक रूप से राष्ट्रीय औसत के दुगुने से भी अधिक है। खास कर राजधानी गंगटोक में बैंकों का यह उच्च घनत्व और अधिक है, जहां 43 शाखाओं और प्रति लाख जनसंख्या पर 58 एटीएम उपलब्ध हैं। यह राज्य की मजबूत वित्तीय बुनियादी ढांचे का प्रदर्शन करता है। गौरतलब है कि प्रति एक लाख जनसंख्या में बैंक शाखाओं का राष्ट्रीय औसत 14 है।

वहीं, पारंपरिक सेवाओं से परे बैंकों की भूमिका पर बोलते हुए सीतारमण ने महिलाओं और युवाओं को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया और तीन सरकारी योजनाओं-पीएम मुद्रा, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना और स्टैंड-अप इंडिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विशेष रूप से स्टार्टअप और स्टैंड-अप इंडिया पहल के तहत स्थानीय व्यवसायों को समर्थन देने के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से एसएचजी पर विशेष जोर देने, स्थानीय कलाकृति और शिल्प को बढ़ावा देने के अलावा सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया।

वित्तीय सहायता वितरण पर गहरी जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने बढ़े हुए लाभार्थियों और वितरित राशि में पर्याप्त वृद्धि पर आंकड़े साझा किए। उन्होंने राज्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं की सफलता पर प्रकाश डाला और इसके जमीनी प्रभाव पर संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा, उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ कहे जाने वाले केंद्र सरकार की गारंटियों का भी जिक्र किया जिनमें वित्तीय समावेशन (जन धन), कोलेटरल फ्री ऋण (पीएम मुद्रा), उद्यमिता सहायता (स्टैंड-अप इंडिया) और कई अन्य योजनाएं शामिल हैं।

इससे पहले, शुरुआत में वित्त मंत्री ने पिछले वर्ष अक्टूबर में राज्य में हिमनद झील विस्फोट एवं उसके बाद आई बाढ़ में जान-माल की भारी क्षति पर संवेदना व्यक्त करते हुए राज्यवासियों की जीवटता का उल्लेख किया। उन्होंने प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने और आपदा प्रभावित व्यवसायों की बहाली की उम्‍मीद जतायी। उन्होंने बाढ़ के बाद के प्रयासों में केंद्र सरकार और वित्तीय संस्थानों से निरंतर समर्थन का आश्वासन भी दिया।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की यह एक वर्ष के अंदर राज्य की दूसरी यात्रा है। इससे पहले, वह फरवरी 2023 में राज्य के दौरे पर आई थी। ऐसे में आज अपनी पिछली यात्रा पर विचार करते हुए उन्होंने वित्तीय समावेशन के संदर्भ में देखी गई उल्लेखनीय वृद्धि की सराहना की जिसमें लाभार्थियों के खातों की संख्या 1700 से बढ़कर 3820 हो गई है और कुल 402 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics