गंगटोक । भारतीय फुटबॉल जगत के दिग्गज रहे भाइचुंग भूटिया ने खेल के मैदान से इतर अपने विफल राजनीतिक करियर से आखिरकार अलग होने का फैसला कर लिया है। भूटिया ने मंगलवार को राजनीति छोड़ने का ऐलान किया। इस संबंध में मीडिया को दिए गए बयान में भूटिया ने कहा, 2024 के चुनाव नतीजों के बाद मुझे एहसास हुआ है कि चुनावी राजनीति मेरे लिए नहीं है। इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से चुनावी राजनीति के सभी रूपों को छोड़ रहा हूं।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में, हाम्रो सिक्किम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भूटिया ने अपनी पार्टी का पवन चामलिंग की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट में विलय कर दिया और एसडीएफ की टिकट पर बारफुंग से लोकसभा का चुनाव लड़ा। लेकिन वह 4346 वोटों के अंतर से हार गए, उन्हें सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार तथा राजनीति में नए-नए आए रिक्शाल दोर्जी भूटिया पराजित किया। भाइचुंग को जहां केवल 4012 वोट मिले, वहीं, रिक्शाल को 8358 वोट मिले।
ऐसे में, अपने राजनीतिक सफर पर दुख जताते हुए भूटिया ने कहा, मुझे केवल इस बात का अफसोस यह है कि मुझे लगा कि मेरे पास खेल और पर्यटन के विकास के संबंध में बहुत अच्छे विचार हैं, जिन्हें मौका मिलने पर मैं लागू करना चाहता था और इस तरह बहुत ईमानदारी और निष्ठा से राज्य के विकास में योगदान देता। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। मुझे यकीन है कि ऐसा करने के लिए बेहतर विचारों वाले और भी लोग होंगे।
ज्ञात हो कि Bhaichung Bhutia 2014 में राजनीति में आए थे। उस दौरान तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें दार्जीलिंग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया लेकिन वह चुनाव हार गए थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में हमरो सिक्किम पार्टी का गठन किया। इसके बाद उन्होंने 2019 में सिक्किम में हुए विधायसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ा लेकिन, दोनों सीटों पर हार मिली।
इसके साथ ही, भूटिया ने सिक्किम विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एसकेएम पार्टी और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, सिक्किम के लोगों ने उन्हें शानदार जनादेश दिया है और मुझे उम्मीद है कि एसकेएम सरकार अपने वादों को पूरा करने और सिक्किम को सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम करेगी। भगवान बुद्ध को उद्धृत करते हुए भूटिया ने कहा, किसी के इरादे अच्छे होने चाहिए। मैं पूरी ईमानदारी और विनम्रता के साथ केवल इतना कह सकता हूं कि राजनीति में मेरा इरादा राज्य और देश दोनों के लोगों के लिए अच्छा करना था।
भूटिया ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया और जाने-अनजाने में किसी को ठेस पहुंचाने पर दुख जताया। उन्होंने कहा, जैसा कि हम फुटबॉल में कहते हैं, कृपया इसे खेल की भावना से लें। अब मैं आत्मनिरीक्षण करने, अपने अन्य लक्ष्यों की दिशा में काम करने और अपने उद्देश्य को नए सिरे से खोजने के लिए अधिक समय देना चाहता हूं।
#anugamini #sikkim
No Comments: