गंगटोक । Sikkim Krantikari Morcha (SKM) के विधायकों की तीसरी बैठक आज मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास मिंतोकगांग में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री तथा एसकेएम अध्यक्ष Prem Singh Tamang (Golay) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी एसकेएम विधायक, सांसद इंद्र हांग सुब्बा, पार्टी प्रवक्ता सीपी शर्मा और मुख्य समन्वयक (मीडिया सेल) विकास बस्नेत उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘टीम सिक्किम’ विजन पर जोर देते हुए काम करने का आह्वान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गोले ने सदन को बताया कि राज्य विधानसभा का बजट सत्र 5 से 9 अगस्त को निर्धारित है जिसमें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पर्यटन, चल रही परियोजनाओं और लाभार्थी योजनाओं में सुधार के साथ-साथ बिजली, पेयजल और सड़क संपर्क को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने राजस्व वृद्धि को भी प्राथमिकता बताई।
बैठक के दौरान, सीएम ने सार्वजनिक निधियों से विभिन्न नियमित लाभार्थियों का संक्षेप में उल्लेख किया, जिनकी कुल राशि दो लाख साठ हजार से अधिक है। उन्होंने सभी विधायकों से उचित अंतर-विभागीय समन्वय की अपील की और ‘टीम सिक्किम’ के विजन के साथ काम करने पर जोर दिया। उन्होंने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यालयों में हर हफ्ते कम से कम एक सार्वजनिक बैठक (जनता भेंट) आयोजित करने को भी महत्वपूर्ण बताया और सभी से जन कल्याण हेतु समर्पित रहने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी बजट सत्र में सिक्किम के रेफरल मरीजों की सहायता के लिए सिलीगुड़ी में सु-स्वस्थ भवन के लिए धन आवंटित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी की ओर से एक चिकित्सा समन्वयक नियुक्त किया जाएगा, जो पार्टी कार्यालयों में तैनात रहेंगे।
वहीं, आज की बैठक में 22 जुलाई को मनन केंद्र में पार्टी की सीईसी बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा, 27 जुलाई को आयोजित होने वाले सारथी दिवस कार्यक्रम को सीएम की व्यस्तता के कारण 2 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया गया है। सारथी दिवस का समन्वय सलाहकार सह विधायक मदन सिंचुरी और संजीत खरेल को सौंपा गया है।
आज बैठक में 10 अगस्त को रंगपो में पार्टी के कैलेंडर कार्यक्रम ‘जन मुक्ति दिवस’ के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम का समन्वय मंत्री सह एसकेएम महासचिव अरुण उप्रेती और मंत्री सह पार्टी मुख्य समन्वयक सोनम लामा करेंगे।
आज सीएम ने सदन को यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम के भारत संघ में शामिल होने के 50 वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर सिक्किम आने की सहमति दे दी है। उन्होंने सभी विधायकों से साल भर चलने वाले समारोहों की तैयारी करने की अपील की।
इससे पहले, बैठक की शुरुआत में मंत्री सोनम लामा ने मुख्यमंत्री को खदा भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही विधायकों ने हाल ही में पार्टी में शामिल होने के बाद विधायक तेनजिंग नोरबू लामथा का विधायक दल में गर्मजोशी से स्वागत किया। अरुण उप्रेती ने पूरे विधायक दल की ओर से मुख्यमंत्री को ‘गोरखा गौरव सम्मान’ प्राप्त करने के लिए बधाई दी।
#anugamini #sikkim
No Comments: