sidebar advertisement

सलमान खान की भांजी की पहली फिल्म का टीजर रिलीज

Salman Khan ने ट्विटर पर ‘फर्रे’ का टीजर जारी किया है। 47 सेकेंड के इस टीजर में स्टूडेंट्स की जिंदगी को दिखाया गया है। इनके बीच मस्ती के साथ-साथ तनाव भी है।

सलमान खान पिछले कुछ दिनों से ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस बीच सलमान खान एसकेएफ बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘फर्रे’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

सलमान खान ने ट्विटर पर ‘फर्रे’ का टीजर जारी किया है। 47 सेकेंड के इस टीजर में स्टूडेंट्स की जिंदगी को दिखाया गया है. इनके बीच मस्ती के साथ-साथ तनाव भी है। टीजर से साफ है कि यह फिल्म स्टूडेंट्स की नकल पर आधारित है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अलीजेह को परीक्षा में नकल करने वाली छात्रा की भूमिका में देखा जा सकता है।

अच्छे अंकों से पास होने की जद्दोजहद में अलिजे का किरदार क्या निखरता है, इसका खुलासा 24 नवंबर को होगा। सोमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित ‘फर्रे’ सलमान खान प्रोडक्शन हाउस के तहत निर्मित है। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics