पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) कल, 02 मई को कक्षा 10वीं (माध्यमिक) के छात्रों का इंतजार कल खत्म होने वाला है। बोर्ड कल 10वीं की अंतिम परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है। बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुबह 09 बजे कक्षा 10 के अंतिम परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा। घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (wbbse.wb.gov.in.) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने नोटिस में बताया है कि परिणाम सुबह 09 बजे ऑनलाइन साझा किए जाएंगे और स्कूलों को उसी दिन सुबह 10 बजे से बोर्ड के संबंधित कैंप कार्यालयों से मार्कशीट और प्रमाण पत्र मिलेंगे।
इस साल, WBBSE बोर्ड 10वीं की अंतिम परीक्षा 02 और 12 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्रों के परिणाम कल सुबह 09 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बोर्ड अध्यक्ष लिंग-वार उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और पूरक परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा करेंगे।
पिछले वर्ष हाई स्कूल में देवदत्त माझी ने पहली रैंक हासिल कर टॉप किया था। माझी ने 697 अंक (99.57%) हासिल किए थे। इसके बाद, दो छात्रों ने दूसरी रैंक हासिल की थी। सुभम पाल, रिफत हसन सरकार ने दूसरी रैंक हासिल की थी। दोनों छात्रों ने 691 अंक (98.71%) हासिल किए थे।
#anugamini
No Comments: