बंद चाय बागानों के श्रमिकों को पेंशन मिलने की उम्मीद जगी

पीएफ कमिश्नर बैंकों को लिखेंगे पत्र

दार्जिलिंग : बंद चाय बागानों के श्रमिकों को पेंशन देने के लिए पीएफ कमिश्नर बैंकों को पत्र लिखेंगे। चाय श्रमिक नेता सुनील राई के अनुसार आज क्रामाकापा के श्रमिक संगठन ‘दार्जिलिंग तराई डुआर्स चाय बागान वर्कर्स यूनियन’ (डीटीडीसीएमयू) ने पीएफ कमिश्नर कृष्ण कुमार राई से मुलाकात की और उन्होंने यह वादा किया।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से डीटीडीसीएमयू पीएफ कमिश्नर से मिलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। कुछ दिन पहले क्रामाकपा के कर्मचारी संगठन यहां भविष्य निधि पीएफ कार्यालय पहुंचे थे। टीम कमिश्नर से मिलना चाहती थी लेकिन वह वहां नहीं थे। फिर उक्त श्रमिक संगठन की टीम यह चेतावनी देकर लौट गई कि दो जनवरी 2025 तक पीएफ कमिश्नर से मुलाकात नहीं हुई तो पीएफ कार्यालय में ताला लगा दिया जायेगा।

नतीजा यह हुआ कि 26 दिसंबर 2024 को पीएफ कार्यालय ने डीटीडीसीएमयू को पत्र भेजकर 2 जनवरी 2025 को दोपहर 11 बजे मिलने का समय दिया। इसी के तहत आज संगठन ने पीएफ कमिश्नर कृष्ण कुमार राय से मुलाकात की। उस टीम में केंद्रीय सचिव सुनील राई, संयुक्त सचिव आरके राई, उपाध्यक्ष एसके राई, मुन्ना तमांग, शर्मिला मस्के व अन्य नेता शामिल थे।

पीएफ कमिश्नर से मुलाकात के बाद टीम ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। टीम के मुताबिक बंद चाय बागानों के श्रमिकों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है, श्रमिकों द्वारा पेंशन के लिए दिये गये आवेदन, याचिका या फॉर्म को बैंक ने स्वीकार नहीं किया है। वहीं बंद बागानों के श्रमिकों का पीएफ, भविष्य निधि कोष एनसीएलटी के अधीन होने के कारण श्रमिकों को पीएफ की पूरी राशि नहीं मिल पाई है। सुनील राई ने बताया कि इन सभी मुद्दों पर कमिश्नर से चर्चा हुई। पीएफ कमिश्नर के साथ बैठक में सचिव राई ने बंद चुंगथुंग चाय बागान के श्रमिकों की पेंशन की समस्या के बारे में बात की। सचिव राई ने पत्रकारों को बताया कि आयुक्त ने बैंकों को पत्र लिखकर कर्मियों को पेंशन लाभ दिलाने के लिए काम करने का वादा किया है।

वहीं, सुनील राई ने कहा कि बंद पड़े धोत्रे बालसन चाय बागान के श्रमिकों को बागान बंद होने से पहले श्रमिकों से काटी गई राशि के आधार पर पेंशन देने की बात पर आयुक्त राय सहमत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि बंद पड़े धोत्रे बालसन चाय बागान के श्रमिकों को अब पेंशन फॉर्म का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। कुछ मामलों में केस दर्ज होने के कारण सुनील राई ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों के निपटारे के बाद कर्मियों को पेंशन की पूरी राशि मिल जायेगी।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics