राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में हम एकजुट हैं : सांसद Raju Bista

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्‍ट ने कहा है कि वह अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत पर पूरे देश के साथ शोक व्यक्त करते हैं। उल्लेखनीय है कि दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार 241 लोगों की जान चली गई, जिनमें से एक चमत्कारिक रूप से इस विनाशकारी दुर्घटना में बच गया।

सांसद बिष्‍ट ने कहा, हम बीजे मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्रों और कर्मचारियों की मौत पर भी शोक व्यक्त करते हैं, जिनके छात्रावास की मेस में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ‘दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वालों में हमारी गोरखा बेटियों में से एक सुश्री मनीषा थापा भी शामिल हैं, जो मूल रूप से बिहार की हैं। मेरे गृह राज्य मणिपुर की दो युवतियां भी हैं-नगनथोई शर्मा कोंगब्रेलटपम और लामनुन्थम सिंहसन।

सांसद बिष्‍ट ने कहा कि परिवारों और उनके दोस्तों द्वारा झेला जा रहा दर्द अकल्पनीय है और उन्होंने ईश्वर से उन सभी लोगों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। सांसद ने एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, हम राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में एकजुट हैं।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics