दार्जिलिंग : गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के मुख्य कार्यपाल अनित थापा (Anit Thapa) ने दार्जिलिंग सदर-1 क्षेत्र के माउंट वैली, नॉर्थ प्वाइंट स्थित ‘गोरखा सुधार सम्मेलन’ के तीन मंजिला सार्वजनिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह भवन दार्जिलिंग इंजीनियरिंग डिवीजन के माध्यम से निर्मित किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 4 लाख 57 हजार 63 रुपये है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनित थापा ने लोगों से आगामी चुनाव में गोरखालैंड के नाम पर नहीं, बल्कि अपने हित में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केवल वोट डालने से गोरखालैंड कभी संभव नहीं हुआ है। वर्षों तक भाजपा को वोट देने के बावजूद परिणाम नहीं बदले। इस बार अपने भविष्य और अपने परिवार के लिए मतदान करें।
अपने संबोधन में उन्होंने दार्जिलिंग पहाड़ के राजनीतिक चेतना और विकास से जुड़े आठ बिंदुओं पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि पहले किसी भी नेता ने यह समाज भवन नहीं बनवाया, जबकि उनके कार्यकाल में इसका निर्माण शुरू हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे वोट मांगने नहीं आए हैं, बल्कि चाहते हैं कि पहाड़ के लोग अपनी सोच में बदलाव लाएं।
थापा ने आत्ममूल्यांकन पर जोर देते हुए कहा कि पहाड़ की स्थिति के लिए दूसरों को दोष देना समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोध और आलोचना से ही विकास संभव नहीं होता। चुनाव के समय बार-बार उठने वाले गोर्खालैंड मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह वोट का मुद्दा नहीं है, गोर्खालैंड तभी संभव है जब केंद्र सरकार चाहे। इसलिए लोगों को भ्रमित करने वाली राजनीति बंद होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि राज्य सरकार के सहयोग के बिना जीटीए का सुचारु संचालन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वे राज्य के साथ मिलकर काम नहीं करेंगे, तो नुकसान उनके अपने लोगों को होगा। बंगाल विरोधी मानसिकता को भी उन्होंने सुधार की जरूरत बताया।
2026 के आगामी चुनावों की ओर संकेत करते हुए अनित थापा ने जनता से उनके काम, योजनाओं और उपलब्धियों के आधार पर निर्णय लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे आंदोलन से नहीं, बल्कि जनता के वोट से इस पद पर पहुंचे हैं और पहाड़ के लोगों की उम्मीदों को कभी टूटने नहीं देंगे।
#anugamini #sikkim #darjeeling
No Comments: