दार्जिलिंग । कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. मुनीश तमांग के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का वचन प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय तामंग ने दिया है। कांग्रेस आलाकमान की ओर से डॉ मुनीश तमांग को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर काफी असमंजस की स्थिति थी। इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय तमांग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि डॉ. मुनीश तमांग को मेरा समर्थन और किसी प्रकार का सहयोग नहीं है।
जब डॉ. मुनीश तमांग दिल्ली से अपना नाम पत्र दर्ज कराने आये तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि वे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनय तमांग से मिलेंगे। इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता वीआर राई ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मुनीश तमांग ने शनिवार की रात सिलीगुड़ी के एक होटल में राज्य के कांग्रेस महासचिव विनय तमांग से मुलाकात की। वीआर राई ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी डॉ. मुनीश तमांग और प्रदेश महासचिव विनय तमांग के बीच बैठक के दौरान वीआर राई, जीवन गुरुंग, अतीत शर्मा, अतीत निरौला, निर्मल सुब्बा आदि मौजूद थे।
फोन पर हुई बातचीत में वीआर राई ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी डॉ. मुनीश तमांग ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय तमांग से कहा कि हमसे कहीं न कहीं गलती हुई है और उनसे अनुरोध है कि वे उनके पक्ष में पूरे दिल से जुट जाएं। वीआर राई ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी डॉ. तमांग के अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रदेश महासचिव विनय तमांग ने पार्टी प्रत्याशी डॉ. मुनीश तमांग के पक्ष में पूरा प्रचार करने का वादा किया है।
उन्होंने आगे बताया कि विनय तमांग ने कहा कि जब पार्टी आलाकमान ने बिना किसी से पूछे कांग्रेस जिला कमेटी और प्रदेश कमेटी के लिए पार्टी उम्मीदवार की घोषणा कर दी तो वे इससे आहत हुए हैं। 9 या 10 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय तमांग पार्टी के जिला कार्यालय आएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।
#anugamini #darjeeling
No Comments: