दार्जिलिंग । दार्जिलिंग के हृदय स्थल चौरास्ता के निकट आज आग लगने की घटना में दो रेस्तरांट जलकर खाक हो गए। हालांकि, अग्निशमन विभाग के कर्मियों की तत्काल कार्रवाई और स्थानीय लोगों की मदद के कारण एक बड़े अग्निकांड को टाला जा सका।
जानकारी के अनुसार, दार्जिलिंग चौरास्ता के पास टीएन रोड पर यह घटना हुई। अगर समय पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंचती तो यहां कई दुकानें, होटल और घर आग की चपेट में आ जाते। इस अग्निकांड की खबर मिलते ही दार्जिलिंग ट्रैफिक पुलिस ने भी सक्रिय भूमिका निभाई, ताकि अग्निशमन विभाग की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने में कोई बाधा न हो। इसके कारण कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस अग्निकांड में दो रेस्तरां पूरी तरह जलकर खाक गये।
बताया जा रहा है कि ये आग रेस्तरां में गैस लीक होने की वजह से लगी। ऐसे में, घटना का निरीक्षण करने पहुंचे दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन दीपेन ठकुरी ने अब से दार्जिलिंग शहर के हरेक होटल और रेस्टोरेंट में अग्निशामक यंत्र रखने का निर्देश दिया है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: