sidebar advertisement

टीएमसी हमारी बेटियों की रक्षा में विफल : राजू बिष्‍ट

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग से लोकसभा सांसद तथा भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजू बिष्‍ट ने आज नक्सलबाड़ी के पास स्थित एक चाय बागान दुष्‍कर्म पीडि़त नाबालिग बच्‍चे के परिवार से मुलाकात की। यह जानकारी सांसद बिष्‍ट के कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। श्री बिष्‍ट ने सिलीगुड़ी और तराई क्षेत्र में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था की कमी पर चिंता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक है कि माटीगारा में भयावह यौन उत्पीड़न और हत्या मामले के एक सप्ताह बाद ही एक और नाबालिग बच्चे के साथ दुष्‍कर्म की घटना हुई है।

श्री बिष्‍ट ने कहा कि यह दिन-ब-दिन स्पष्ट होता जा रहा है कि टीएमसी सरकार और उनकी पुलिस और प्रशासन हमारे बच्चों, विशेषकर हमारी बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने में बिल्कुल विफल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो अन्य राज्यों में मामलों का राजनीतिकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं, उन्होंने सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में भयावह बलात्कारों पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। हमारी बेटियों, विशेषकर अल्पसंख्यक आदिवासी, राजबंशी, गोरखा समुदायों की बेटियों पर बार-बार बलात्कार और हमले हमारे क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं। आदिवासी बेटियों पर हमले और ऐसे अपराधों के खिलाफ टीएमसी द्वारा पूर्ण चुप्पी बनाए रखना हमारे क्षेत्र और लोगों की भावनाओं के प्रति उनके अल्प सम्मान को दर्शाता है।

उन्‍होंने कहा कि जैसा कि हम सभी गवाह हैं, टीएमसी ने सक्रिय रूप से आपराधिक तत्वों का समर्थन किया है और उन्हें राजनीतिक आश्रय प्रदान किया है। इससे हमारे दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र, तराई और डुआर्स क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। इसके अलावा, जब राज्य में सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों द्वारा किए गए अपराधों की जांच की बात आती है तो पश्चिम बंगाल पुलिस जानबूझकर धीमी गति से आगे बढ़ने की नीति अपनाती है। इन सभी कारकों ने मिलकर उन अपराधियों को प्रोत्साहित किया है जिन्हें तृणमूल कांग्रेस द्वारा आश्रय दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप आम नागरिक आतंक में जी रहे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics