कार्सियांग : कार्सियांग नगरपालिका के वार्ड नंबर-दस के बुद्धग्राम स्थित सुरभि परिवार के तत्वावधान में किड्स मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। दो कैटेगोरी में संपन्न इस दौड़ के प्रथम कैटेगोरी में वर्ष 6 से 9 वर्ष तक के बच्चों को और द्वितीय कैटेगोरी में वर्ष 10 से 12 वर्ष तक के बच्चों को समावेश किया गया। कुल मिलाकर 180 बच्चों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया।
सुरभि परिवार के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस दौड़ में प्रमुख अतिथि के रूप में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में 28 नंबर समष्टि के सभासद श्याम शेरपा, कार्सियांग नगरपालिका उपाध्यक्ष सुवास प्रधान आदि उपस्थित थे। दौड़ मंटिवियट खेल मैदान से आरंभ होकर वाया बाईपास रोड, पंखाबाड़ी रोड, कार्सियांग मोटर स्टैंड, पार्क लोकेशन होते हुए पुनः मंटिवियट खेल मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई।
इस दौड़ का आयोजन जीटीए के प्रमुख कार्यपाल अनित थापा और क्षेत्रीय सभासद श्याम शेरपा के सहयोग में किया गया था। 6 से 9 वर्ष तक के दौड़ के लड़कों के कैटेगोरी में टेरेंस मोक्तान (प्रथम), कर्मा वांगेल तमांग (द्वितीय) व एलेक्स थापा (तृतीय), लड़कियों के कैटेगोरी में दीया थामी (प्रथम), दिव्यांशी राई (द्वितीय) व रिद्धि तमांग (तृतीय) घोषित हुए। इसी प्रकार 10 से 12 वर्ष तक के दौड़ के लड़कों के कैटेगोरी में कुशन राई (प्रथम), सेवन राई (द्वितीय) व रेवंत खवास (तृतीय), लड़कियों के कैटेगोरी में सुहाना बानू (प्रथम), दिव्य आकांक्षा अधिकारी (द्वितीय) व स्वाइपा सांग्मू तमांग (तृतीय) घोषित हुए। विजेताओं को क्रमशः 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रुपये नकद राशि सहित मेडल, प्रमाण-पत्र व ट्राफी प्रदान किया गया।
सभासद श्याम शेरपा ने बताया कि बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने व खेलकूद के क्षेत्र में उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया गया।
#anugamini #sikkim #darjeeling
No Comments: