लोकप्रिय गायक प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर दार्जिलिंग पहुंचा

दार्जिलिंग : लोकप्रिय गायक तथा ‘इंडियन आइडल-3’ के विजेता प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर आज दार्जिलिंग के तुंगसुंग लाया गया। कल दिल्ली में हृदयाघात के कारण उनका निधन हुआ। बागडोगरा हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली में उनके निधन की खबर सामाजिक मीडिया पर फैलते ही दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, विधायक नीरज जिंबा, जीटीए प्रमुख अनित थापा, सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के सहनिदेशक भानुकांत घिसिंग, विजय कुमार राई, आईजीजेएफ के केंद्रीय संयोजक अजय एडवर्ड्स सहित अनेक लोग बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। शव को दार्जिलिंग लाने के दौरान पूरे रास्ते लोगों की भीड़ श्रद्धांजलि अर्पित करती रही।

सिर्फ 42 वर्ष की आयु में तमांग के अचानक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। दार्जिलिंग के तुंगसुंग गांव में शोक का माहौल है। तुंगसुंग समाज के सदस्य उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए, जबकि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग भी घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाल्यकाल से ही संगीत के प्रति रुचि रखने वाले तमांग पुलिस सेवा में प्रवेश के बाद वर्ष 2007 में ‘इंडियन आइडल-3’ में शामिल हुए और दर्शकों के प्रेम से विजेता बने। मधुर आवाज के साथ उन्होंने अभिनय क्षेत्र में भी कदम रखा और नेपाली फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता। वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए।

#anugamini #sikkim #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics