कालिम्पोंग । बारिश से पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही तीस्ता नदी आज बारिश के बाद पूरे उफान पर दिखी और मल्ली और तीस्ता बाजार के निचले इलाके में नदी का पानी सड़क तक पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर सिक्किम में हुए ग्लेशियल आउटब्रर्स्ट के कारण तीस्ता नदी में गाद भर गया था जिससे तीस्ता नदी बारिश के मौसम के पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। ऐसे में लोगों को बारिश होते ही नदी के पानी के सड़क पर आने का खतरा सता रहा था।
कल रात एवं आज सुबह मॉनसून की पहली बारिश से तीस्ता नदी उफनती हुई सड़क पर आ पहुंची। राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के मल्ली एवं तीस्ता बाजार के निचले इलाके में नदी आज कीचड़ एवं बालू पत्थर लेकर सड़क पर आ गई। आज सुबह ४ बजे से कालिम्पोंग शहर में तेज बारिश हुई जो करीब एक घंटे तक जारी रही।
आज कालिम्पोंग, दार्जीलिंग, सिक्किम आदि स्थानों पर बारिश के चलते रंगीत एवं तीस्ता नदी में काफी उफान में देखा गया। रंगपो से लेकर मल्ली एवं तीस्ता गेलखोला तक तीस्ता नदी के गाद लेकर आने से कई इलाकों में कीचड़ भर गया। इन जगहों पर सड़क पर कीचड़ जमा हो गया। आज तीस्ता बाजार के रवि झोड़ा में नदी ने पूरी सड़क को अपने आगोस में ले लिया।
उक्त नज़ारा देख कर तीस्ता वासियों में भय का माहौल छा गया परन्तु गनीमत रही की सुबह बारिश थमने के बाद नदी नीचे चली गई। हालांकि सड़कों पर गाद जम गया और शाम तक जेसीबी को गाद को हटाते देखा गया।
एनएच 10 पर वाहनों का परिचालन प्रभावित
कालिम्पोंग डीएम बालसुब्रमनियम टी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के लीकुवीर रविझोड़ा एवं मल्ली ब्रिज तक तीस्ता नदी के कारण हुई कटान को देखते हुए दुर्घटना से बचने हेतु मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन धाराओं के तहत आज से राजमार्ग में मल्ली से चित्रे तक सभी छोटी-बड़ी बस, बड़े मालवाहक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
इसी प्रकार मल्ली से 29 माइल तक मालवाहक वाहन चलाने पर प्रतिबन्ध रहेगा। रवि झोड़ा, तीस्ता बजार, पेसोक होते हुए दार्जीलिङ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहान प्रतिबन्धित रहेंगे। रंगपो से सिलीगुड़ी जाने के लिए छोटे वाहन मनसों, 17 माइल, अलगढ़ा, लाभा, गोरुबथान होते हुए सिलीगुड़ी मार्ग अपना सकते हैं। बड़े मालवाहक वाहन, बस एवं छोटी गाड़ी ऋषी से पेदोंग, अलगढ़ा, लाभा, गोरुबथान होते हुए सिलीगुड़ी की ओर जाएंगे। कालिम्पोंग से दार्जिलिंग की ओर जाने के लिए 27 माइल से तीस्ता वेली होते हुए दार्जिलिंग तक का मार्ग अपनाया जा सकता है।
#anugamini
No Comments: