sidebar advertisement

तीस्ता आपदा पीड़ितों को मिले न्याय : Anit Thapa

दार्जिलिंग । GTA प्रमुख अनित थापा लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मैदान में दिखे। थापा ने आज तीस्ता का दौरा किया।

इस दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि तीस्ता आपदा पीड़ितों को न्याय मिले, इसलिए यहां काम किया जा रहा है। पिछले साल सिक्किम में ल्‍होनक झील के फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई थी। जीटीए क्षेत्र के तीस्ता, रंगपो में बाढ़ से काफी क्षति हुई। अनित थापा ने खुद तीस्ता में ही कैंप लगाकर आपदा से हुए नुकसान पर काबू पाया था। थापा ने कहा कि मैं तब तक तीस्ता में रहूंगा जब तक मैं तीस्ता निवासियों के चेहरों पर मुस्कान नहीं ला देता। उस वक्त उन्होंने एक बयान दिया था कि अगर मैं आपदा पीड़ितों के लिए कुछ नहीं कर सका तो तीस्ता में कूद जाऊंगा। तीस्ता आपदा को छह महीने बीत चुके हैं।

यात्रा के दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा, फिर से बारिश होने वाली है, तिस्ता आपदा पीड़ितों को कुछ नहीं मिला है। थापा ने इसके विपरीत पूछा, प्रत्येक आपदा पीड़ित को वह राशि मिल गई है जो उसे सरकारी नियमों के अनुसार मिलनी चाहिए। किसने कहा कि उसे नहीं मिली? सभी आपदा पीड़ितों को 75 हजार रुपये की दर से मुआवजा मिला है। जीटीए बंगाल सरकार के अधीन एक व्यवस्था है। जीटीए किसी भी पीड़ित को अलग से मुआवजा नहीं देता है। हालांकि, जीटीए ने बेघरों के लिए घर बनाने की पहल शुरू कर दी है। सरकार जमीन सौंप देगी और घर का निर्माण शुरू हो जायेगा।

थापा ने कहा कि कुछ परिवारों ने हमसे 75,000 नहीं बल्कि एनएचपीसी से मिलने वाला मुआवजा मांगा। मांग के अनुरूप मुआवजे पर विचार के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इसी कमेटी के नेतृत्व में सर्वे कराया गया। क्षति का आकलन किया गया। थापा के मुताबिक मुआवजे की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। जल्द ही पीड़ितों को एनएचपीसी से मुआवजा मिलेगा।

कुछ दिन पहले तीस्ता में बारिश से लोगों को निराशा हुई थी। नदी का पानी सड़क पर आ गया। इस मुद्दे पर जब पत्रकार ने थापा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण नदी अब रेत से भर गई है। इसलिए बारिश होते ही यहां सड़क पर पानी चढ़ जाता है। जब तक सरकार नदी से रेत निकालने की अनुमति नहीं देती तब तक यह समस्या हल नहीं होगी। अनित थापा ने कहा, जो 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है, तीस्ता निवासियों को बाढ़ से बचाने के लिए तीस्ता नदी पर एक बांध बनाया जाना था।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics